कांग्रेस के जार्ज गुट ने डीएम से नगर निगम चुनाव कराने की लगायी गुहार
![Congress Party's George Gat set to hold elections](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/nagarnigam.jpg)
राउरकेला। कांग्रेस के वरीय नेताओं का प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सुंदरगढ में जिला कलेक्टरपवन कल्याण को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द राउकेला नगर निगम का चुनाव कराने की मांग की, ताकि लोगों को मौलिक सुविधा सही से मिल पाये।
2015 में झारतंरग व जगदा पंचायत को मिलाकर 40 वार्ड करने का निणर््ाय के खिलाफ में हाई कोर्ट के स्टें के बावजूद जबरन पंचायत को ना मिलाकर चुनाव किये जाने का अनुरोध किया और प्रस्तावित वार्ड कमेटी में सभी दलोंके प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की,कलेक्टर से मिलने वालों में कांग्रेस नेता जार्ज तिर्की , वीरेन सेनापति, रोहित तिर्की,बेणुधर क्षिपाठी,राजू सारंगी,प्रफुल्लो सुनानी,प्रबोध दास,रूपा बारिक, ज्ञानेंद्र दास, कैलाश साहू, सदाब अहमद,नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।