Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में कांग्रेसियों द्वारा लचर कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पूर्व सांसद छाया वर्मा ने कहा, प्रदेश के भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था का हाल में बेहाल

गरियाबंद । बलौदाबाजार में घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के द्वारा गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन का राज्य के भाजपा सरकार को जमकर कोसा। इस धरना प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से पूर्व सांसद श्रीमती छाया वर्मा, बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक राम ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू के साथ ही अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी ने उपस्थित होकर कहा जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है। कानून व्यवस्था की स्थिति लचर हो गई है पिछले कांग्रेस के 5 सालों में कहीं भी समाज में भेदभाव नहीं हुआ।

इस तरह की घटनाएं नहीं हुई जो अब भाजपा के शासन में हो रही है,भाजपा शासन में कानून व्यवस्था चरमरा गई है इसे लेकर समुचित न्याय की मांग की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से युगल पांडे, मैनपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, गेन्दू यादव, ललिता यादव प्रियंका कपिल टीकम कपिल अमित मिरी एवं गरियाबंद जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।