Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस ने शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर उनके योगदान का किया स्मरण

  • रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर

मैनपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्व. नंद कुमार पटेल की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वावधान में आज स्थानीय रेस्ट हाउस में मनाई गई। कांग्रेसजनों ने स्व. नंद कुमार पटेल के पार्टी को दिये योगदान को याद किया। इस दौरान उपस्थित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. पटेल अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में मंत्री रहे। गांव से सरपंच से अपनी राजनीति की शुरुआत कर संगठन के सर्वोच्च पद प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे। उनके कार्यकाल में कांग्रेस को मजबूती मिली। सरल स्वभाव के कारण छोटा कार्यकर्ता को भी वे सम्मान देते थे,सहजता से मिलते थे।पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा करते समय बस्तर में नक्सलियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी,उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

सरपँच संघ अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व करते हुए राजनीति में उनका काफी दबदबा था। संयंम सादगी के साथ उन्होंने हर जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया। झीरम घाटी नक्सली हमले में कांग्रेस ने बड़े नेताओं को खो दिया। अग्रणी नेतृत्वकर्ता के रूप में नंदकुमार पटेल भी उनमें शामिल थे।

इस अवसर पर हरिश्वर पटेल महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर,नजीब बेग उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर, डाकेश्वर नेगी जनपद सदस्य मैनपुर,महेंद्र साहू कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर,शाहिद मेमन अध्यक्ष युवा कांग्रेस मैनपुर, जिलेंद्र नेगी सरपंच भाठीगढ़, सामंत शर्मा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा,दीनू पटेल युवा नेता,निखिल जगत संयोजक युवा कांग्रेस मैनपुर, गज्जू नेगी युवा कांग्रेस, राजेन्द्र नागेश,पप्पू नागेश,गूँजेश कपिल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *