कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम 19 और 20 को पहली बार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं
- 19 फरवरी को देवभोग क्षेत्र में पदयात्रा में शामिल होंगे और 20 को मैनपुर में कार्यकर्ताआें से मुलाकात करेंगे
- प्रदेश अध्यक्ष मरकाम के प्रथम दौरे को लेकर क्षेत्र के कांग्रेसियों में भारी उत्साह, गांव गांव होगी भव्य स्वागत
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पहली बार दो दिवसीय दौरे पर आज शुक्रवार को पहुंच रहे हैं जिसके चलते बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर अमलीपदर, गोहरापदर, देवभोग क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गांव गांव प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का जोरदार स्वागत की तैयारी किया जा रहा है, जिस जिस मार्ग से प्रदेश अध्यक्ष की काफिला गुजरेगा अभी से बैनर, पोस्टर, फैक्स लगाये जा रहे है, प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू आज गुरूवार को सुबह से मैनपुर देवभोग क्षेत्र में पहुंचकर कार्यकर्ताआें से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा ले रहे है। वही दुसरी ओर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित मिरी भी लगातार क्षेत्र के गांव गांव में पहुचकर कार्यकर्ताआें से मुलाकात कर रहे हैं और मोहन मरकाम के आगमन में भव्य स्वागत की तैयारी किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ग्राम बरही देवभोग पहुचेंगे और माता लंकेश्वरी के पुजा अर्चना दर्शन करेंगे। पश्चात कोडोबेडा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 01 बजे देवभोग में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगें ।
दुसरे दिन 20 फरवरी शनिवार को सुबह कदलीमुडा गौठान निरीक्षण कर श्रमदान करेंगे और 10 बजे तहसील मुख्यालय मैनपुर पहुंचेंगे जंहा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कांगेंस कार्यकर्ताआें से मुलाकात करेंगे। संगठन के सबंध में चर्चा किया जायेगा 12 बजे गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगे और गरियाबंद में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे ।