Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

24 जून को कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन – भावसिंह साहू

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 24 जून दिन शनिवार को देवभोग में किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने बताया कि 24 जून को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है, जिसकी पुरी तैयारी कर ली गई है।

उन्होंने बताया इस शिविर को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलेजा, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम वर्चुअल प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करेंगे। श्री साहू ने आगे बताया कि इस शिविर में सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, जनपद सदस्य, मंडी सदस्य, ब्लाॅक, जिला कांग्रेस कमेटी एंव कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होने सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समय पर शिविर में शामिल होने की अपील की है।