लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने रैली निकाल किया उग्र प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फूंका पुतला
- महंगाई को रोकने में नाकाम हो गई है केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार – ललिता यादव
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
लगातार बढती महंगाई के लिए केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर में ब्लाॅक कांग्रेस एंव युवा कांग्रेस द्वारा रैली निकाल जमकर हल्ला बोला गया और केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से पुतला को छिन्ने कोशिश की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झुमाझटकी की स्थिति भी देखी गई और जलते हुए पुतले को पुलिस के जवानों ने पानी डालकर बुझाया।
उल्लेखनीय है कि लगातार खादय् पदार्थ, पेट्रोल डीजल गैस सिलेण्डर के दाम में वृध्दि के खिलाफ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ब्लाॅक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज मांझी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अमलीपदर में रैली निकाला केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया बस स्टेण्ड बाजार चौक में केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया ।
इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललिता यादव ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस के कीमत में लगातार वृध्दि हो रही है, बढती जा रही महंगाई को रोकने में केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार नाकाम हो गई है। कोरोना काल में आमदनी घटने के साथ बढ़ रही मंहगाई से जनता परेशान है। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार को बढती महगांई से कोई लेना देना नही है। ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि जब से देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, देश के किसान, युवा, आमजनता परेशान हो गये हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार सिर्फ लोगो को सपना दिखाने का काम करता है आज तक किसी भी ग्रामीण के खाते में 15 लाख रूपये नहीं आया।
उल्टा लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ रहे है, श्री मांझी ने कहा कि देश के किसान जो अन्नदाता है जो नरेन्द्र मोदी सरकार से परेशान हो चुकी है। इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललिता यादव,, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मांझी, जनपद सदस्य भूमिलता यादव, सेवन पुजारी, अनुराग वाघे, गोवर्धन ताम्रकर, जयंत दुबे, नीलकंण्ड, चिराग ठाकुर, जगदीश सिन्हा, गणेश नागेश, लखन यादव, घनश्याम सुर्यवंशी, यशंवत मरकाम, ओमप्रकाश यादव, तुलाराम मरकाम, मोनू सिन्हा, उत्तम पांडे, जीवन यादव, जयसिंह, हेमराज यादव, बंटी जैन, अरूण त्रिपाठी, हेमप्रकाश जगत, तेजराम ध्रुर्वा, कमल सोरी, विजय पांडे, सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।