स्कूलों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस करेगी शिक्षा कार्यालय का घेराव – ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा 11 जून को बीईओ कार्यालय का घेराव
गरियाबंद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि युक्तियुक्त करण के तहत पूरे प्रदेश में 10 हजार 463 स्कूलों के बंद होने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा 11 जून दिन बुधवार को विकासखंड शिक्षा कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
श्री ध्रुव ने बताया कि जबसे छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनी है शिक्षा का व्यावसायीकरण किया जा रहा है। भाजपा द्वारा शिक्षा विभाग में नये सेटअप के नाम पर किये जा रहे। युक्तियुक्त करण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद किये जायेंगे। शिक्षकों के साथ साथ स्कूल में कार्यरत रसोईयों भृत्य स्वीपर महिला समूहों के रोजगार पर प्रभाव पड़ेगा। रोजगार के रास्ते बंद हो जायेंगे राज्य सरकार के इस रोजगार विरोधी नीति के विरोध में कांग्रेस द्वारा शिक्षा न्याय आंदोलन किया जा रहा है।
