21 सितम्बर शनिवार को मैनपुर बंद को लेकर कांग्रेसियों ने व्यापारियों से किया अपील
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है – MLA जनक ध्रुव
गरियाबंद। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और कवर्धा की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने कल शनिवार 21 सितम्बर छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है मैनपुर में भी बंद को सफल बनाने ब्लाक कांग्रेस मैनपुर द्वारा सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई है साथ ही नगर में घुम-घुम कर बंद को सफल बनाने अपील की गई। इसके पूर्व लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में कांग्रेसियों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गैंदु यादव विशेष रूप उपस्थित थे। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है कवर्धा जल रहा है लगातार वहां पर हत्याएं हो रही है कहीं किसी के घर जलाये जा रही है।
बेदम पिटाई से पुलिस की अभीरक्षा में मौत हो रही है कवर्धा पूरी तरह से मणीपुर बन गया है कवर्धा घटना को लेकर कल शनिवार को पूरे प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा प्रदेश में महिलाएं, बच्चे,युवा सुरक्षित नही है कानून व्यवस्था बदहाल है। इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकम कपिल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, गुलाम मेमन, शाहिद मेमन,तनवीर राजपूत, हिमांशु रामटेके, खेलन साहू गुंजेश कपिल, गजेन्द्र यादव, हिमांशु रामटेके, हरिश्वर पटेल, पवन जगत ,पुरन मेश्राम,रामभरोसा,ब्रीज सोनवानी,अजहर मेमन,रामसिंह नागेश,निहाल नेताम,डोमार साहू, अशोक दुबे,तीव कुमार सोनी, लोकनाथ साहू, पारेश्वर नेगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।