Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोविड गाइड लाइन का पालन करते कांग्रेसियों ने घर के सामने बैठकर दिया धरना

1 min read
  • मोदी सरकार किसान विरोधी है, खाद के दाम कम करे – गुलाम मेमन
  • रामकृष्णध्रुव मैनपुर

मैनपुर – खाद की बढी कीमतों का विरोध करते हुए छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मैनपुर क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोविड गाईडलाईन धारा 144 लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने घरो के सामने केन्द्र सरकार के विरूध्द धरना प्रदर्शन किया और किसानों के हित में अपना समर्थन जाहिर किया।

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री गुलाम मेमन ने कहा कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी भाजपा की सरकार बनी है तभी से लगातार देश महगाई से जुझ रहा है। आज केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश से मंहगाई बढ़ा है और मध्यम वर्ग तथा गरीबों को महगाई का दंश झेलना पड़ रहा है। खाद ,डीजल, पेट्रोल की कीमतों को बढ़ाकर नरेन्द्र मोदी देश को मंहगाई की मार से प्रताडित कर रहा है। साथ ही मोदी सरकार अपने उद्योगपति दोस्तों को लाभ पहुचाने का काम कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने कहा कि केन्द्र सरकार अपने इस फैसलों की बदौलत कृषि क्षेत्र में कारपोरेट घरानों का दखल बढाने का ही प्रयास कर रही है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही जन- विरोधी फैसले लेते आ रही है, उन्होने आगे कहा मोदी ने फिर साबित किया कि वह किसान विरोधी सरकार है । पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि क्षेत्र मे निजीकरण का रास्ता खोल रही है।

एक तरफ किसानों का आय दोगुनी करने का वायदा करती है दुसरी तरफ किसानों की फसल में लगने वाली लागत को बढा रही है। अब खाद के दामो में बेहताशा वृध्दि कर सरकार ने किसानों पर एक और चोट कर दी है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅकेश्वर नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव,युवा कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष पंकज मांझी, पिलेश्वर सोरी, रामकृष्ण ध्रुव, अशोक दुबे, खेलन दीवान, अज्जु खान ने कहा कि कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक तंगहाली झेल रहे किसानों को खाद की बढी दाम ने परेशानियाें में डाल दिया है। केन्द्र सरकार के इन विनाशकारी कदमों की वजह से किसान परेशान हो गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *