Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस की आजादी गौरव पदयात्रा जारी देश के विकास में कांग्रेस पार्टी के योगदान को किया रेखांकित

शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । देश की आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी पदयात्रा शनिवार को संगठन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर में निकाली गई। ग्राम भेजीपदर के आलेख मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई जो कांडेकेला में गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना ततपश्चात छैलडोंगरी पहुंच कर काली मंदिर में मत्था टेकने के बाद वीरग्राम गोलामाल में दोरनापाल नक्सली हमले में शहीद हुए शहीद सूर्यप्रकाश सोनवानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सम्मान के बाद अगले पड़ाव की ओर बढ़ी जहां ग्राम गुरुजीभाठा के तारिणी मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसभा हुई। अंतिम पड़ाव के रूप में संगठन ब्लॉक के मुख्यालय अमलीपदर में समापन हुआ।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए हाउसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी* ने संगठन के पदाधिकारियों को एक रहने और संगठित रहने की बात कहते हुए शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदयात्रा प्रभारी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि* कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश के विकास के लिए कार्य किया है, आज देश में जितनी भी संस्थाएं हैं वो सब कांग्रेस पार्टी की देन है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पदयात्रा आयोजित करने का फैसला किया ताकि हमारी नई पीढ़ी को ब्रिटिश राज से आजादी हासिल करने में हमारे नेताओं द्वारा किए गए बलिदानों से अवगत कराया जा सके।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि* हमारे महापुरुषों ने जिस उद्देश्य के साथ बलिदान देकर देश को आजाद कराया था उन उद्देश्यों को वर्तमान मोदी सरकार कुचलने में लगी है। देश की जनता इस कुत्सित प्रयास को देख रही है। इस दौरान पदयात्रा में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू, ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव, भूपेंद्र मांझी,नीरज ठाकुर,अनुराग वाघे,श्रवण सतपथी, सरस्वती नेताम,भूमिलता यादव, उमेश डोंगरे, जीवनलाल यादव,नित्यानंद नागेश,भोजसिंह नेताम,सुरेश बघेल, विनोद यादव,खिरेंद्र नागेश,गोवर्धन नागेश,राजेश जगत, देवानंद राजपूत, पंकज मांझी,घनश्याम सूर्यवंशी, सूरज शर्मा,बलियार पावड़े, ओंकार पात्र, टिकेंद्र बीसी, दीपक तिवारी, भूपेश बघेल, ईश्वर बीसी,वेदराम पुजारी,पुनीत राम मरकाम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण सतपथी ने किया।