Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गौ- माता के सम्मान और पशुधन की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन – बिन्द्रनवागढ़ MLA और कांग्रेसियों ने सैकड़ों मवेशियों को लेकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पुलिस बल की तैनाती के बावजूद सैकड़ों मवेशियों को एसडीएम कार्यालय परिसर में ले गए कांग्रेसी, भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
  • MLA सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मवेशियों के पीछे दौड़ लगाते रहे
  • कांग्रेसियों के इस अनोखे प्रदर्शन को देखने लगी भारी भीड़

गरियाबंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गौ – माता के सम्मान और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर ब्लाक कांग्रेस मैनपुर द्वारा आज शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में अनोखा विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश के भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाजी किया गया। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव के नेतृत्व में गौ – सत्याग्रह के तहत रैली निकाली रैली में सैकड़ों की संख्या में मवेशी रैली के आगे-आगे चल रहे थे। मवेशियों को हाकते हुए कांग्रेस के MLA और कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे एसडीएम कार्यालय में घुस गए। सैकड़ों की संख्या में मवेशियों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया और प्रदेश के भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान बिन्द्रनवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने कहा राज्य के भाजपा सरकार गौधन न्याय योजना बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने छोड़ दिया है प्रदेश भर में हो रही गायों की मौत तथा खुले मवेशियों के कारण सड़कों में बढ़ रही दुर्घटनाओं से गौमाता के साथ राहगीर भी दुर्घटना के शिकार हो रहे है। प्रदेश के इस भाजपा सरकार को इससे कोई लेनादेना नहीं है। इसके कारण आज कांग्रेस द्वारा मवेशियों को एसडीएम कार्यालय में ले जाकर छोड़ दिए हैं। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

जिला पंचायत गरियाबंद उपध्यक्ष संजय नेताम ने कहा – आज पूरे प्रदेश में गौ सत्याग्रह निकाला गया है भाजपा सिर्फ गौ माता के नाम पर राजनीति कर रही है मैनपुर से 2 कि.मी. दूर गौरघाट में एक सप्ताह पहले दर्जनभर मवेशियों की मौत वाहनो से हुई है। ऐसे कई मामले प्रतिदिन प्रदेश में देखने को मिल रहा है आज हम लोग क्षेत्र में घुम रहे मवेशियो को एसडीएम कार्यालय में ले गये है। गौमाता की सुरक्षा करने में भाजपा असफल साबित हुई है।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा गौ सत्याग्रह के तहत आज अन्दोलन किया जा रहा है पूरे प्रदेश में सैकड़ो गौठानो का निर्माण किया गया है लेकिन भाजपा बदले की राजनीति की तहत गौठानो को बंद कर दिया गया है और गौमाता को खुले मेे छोड़ दिया गया है जिससे लगातार दुर्घटना हो रही है जिसके लिए राज्य के भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

इस मौके पर बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेदू यादव, गुलाम मेमन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश,डोमार साहू, तनवीर राजपूत,पारेश्वर नेगी,तीव कुमार सोनी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन,भारत विश्वकर्मा, रामसिंह नागेश,पूरन मेश्राम,दुलेन्द्र नेगी,पवन जगत, रूपेन्द्र सोम,पीलेश्वर सोरी, अशोक दुबे, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रियंका कपिल,अमलीपदर जिला महामंत्री चिराग अली,अध्यक्ष ललिता यादव,नेयाल नेताम, युवा कांग्रेस नेता गुंजेश कपिल,खेलन साहू, विरेन्द्र राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकम कपिल,केशरी ध्रुव, इम्तियाज मेमन,रोहन मरकाम,ईम्तायाज मेमन, धनसु राम दीवान,टंकाधर नागेश, सुग्रीव साहू,अगनु नेताम,ईनायत अली,जीवन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित थे।