मोदी सरकार द्वारा सेना को कमजोर करने का षड्यंत्र, बगैर सोचे समझे लाई गई अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा: स्मृति ठाकुर
शेख हसन खान, गरियाबंद
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा अग्निपथ योजना से पूरे देश के युवाओं में भारी आक्रोश
गरियाबंद – केन्द्र के मोदी सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है और जनता परेशान हो गई है और लोगो का ध्यान मंहगाई बेरोजगारी से हटाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेक तरह के लोगो को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बाते जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही।
श्रीमति ठाकुर ने आगे कहा मोदी सरकार सेना का राजनीतिकरण कर रही है अग्निपथ योजना में 4 साल के काॅन्ट्रेक्ट पर सैनिक भर्ती कर न सिर्फ देश के युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना चाहते है बल्कि यह राष्ट्र सुरक्षा के लिए भी खतरा है। केन्द्र की मोदी सरकार के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण व उद्योगपतियो के हित में बेरोजगार युवाओं पर थोपे जाने वाला योजना बताते हुए उन्होने कहा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक जनता की लड़ाई लड़ रहे है मोदी सरकार की गलत नीतियो का खुलकर विरोध कर रहे है इससे घबराकर मोदी सरकार ईडी जैसे सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर झूठे और मनगढ़त आरोप लगाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को परेशान किया जा रहा है। देश के भीतर जब से मोदी सरकार बनी है विपक्षी पार्टियों के आवाज को दबाने के लिए ईडी सहित तमाम केन्द्रीय एजेंसियो का ऐसा राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे पूरा देश देख रहा है केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के कारण आज देश के युवाओं में भारी आक्रोश है युवाओं के समर्थन में कांग्रेस अग्निपथ का विरोध कर रही है तो प्रदर्शन को बलपूर्वक कुचलने की कोशिश की जा रही है यह देश के लिए गंभीर चिंता की बात है।