Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पेट्रोल डीजल खाद्य सामग्री की कीमतों में लगातार वृध्दि, केन्द्र सरकार से जनता परेशान : नीरज ठाकुर

  • भूपेश बघेल सरकार ने बजट में गरीबों, युवाओं, महिलाओं किसानों, कर्मचारियों सहित सबका ख्याल रखा है
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस की आसमान छुती कीमतों से देश का मध्यम और निम्न वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। केन्द्र सरकार की असंवेदनशीलता के कारण खाद्य सामग्रियों में भी वृध्दि होने से लोग बेहद परेशान हो गये हैं। पेट्रोल डीजल के दाम बढने के कारण ट्रांसर्पोटिंग की लागत बढ़ गया है और प्याज, दाल, तेल, खाद्य सामग्री महंगे हो गये हैं। जनता बेहद परेशान हो गई है। दिन प्रतिदिन लगातार पेट्रोल डीजल रसोई गैस का कीमत बढ़ रहा है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इस हालात बेहद परेशान है। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस जैसी दैनिक इस्तेमाल की चीजों की कीमतो में जिस तेजी से वृध्दि हो रही है वह बेहद चिंतनीय है।

श्री ठाकुर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है और लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार ने बजट में गरीबो, युवाआें, महिलाआें, किसानों, कर्मचारियाें सबका ख्याल रखा है। सरकार के बजट में जनहितकारी लोक कल्याणकारी नितियों की स्पष्ट छाप है।

विकास समर्थक प्रावधानो से कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गो का दिल जीत लिया है। नया रायपुर मे भारत भवन के निर्माण को बेहद महत्वपूर्ण और सार्थक निर्णय निरूपित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि गोबर खरीदी के लिए 80 करोंड रूपये का प्रावधान छत्तीसगढ़ी संस्कृति परिषद का गठन, राज्य में 119 नये अंग्रेजी माध्यम स्कूल, आदिवासी छात्रों के लिए हास्टलों के लिए 370 करोंड रूपये का प्रावधान मतस्य पालन को कृषि का दर्जा जैसे अनेक निर्णय राज्य की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण मिल के पत्थर साबित होंगे और यह बजट में सभी का ख्याल रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *