गांजा तस्करो पर लगातार कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…बाईक से गांजा तस्करी करते पकड़ाये 2 आरोपी
1 min readजगदलपुर से प्रकाश झा
जगदलपुर -पुलिस अधीक्षक, दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक, ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू ,उनि0 होरीलाल नाविक हमराह स्टाफ प्र0आरक्षक क्रमांक 1281 चोवादास गेंदले,आर0क0 31 सोमा कवासी,आर0क0 807 वेद प्रकाश देशमुख,आर0क0 1103 रामसिह कश्यप, आर020 1150 वीरेन्द्र साहु सहा0आर0क0 5436 वीरेन्द्र पाण्डे के टीम द्वारा दिनांक 16.01.2021 को जरिये मोबाईल के मुखबीर सूचना मिला कि कोटपाड ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति बिना नंम्बर टीवीएस स्पोट्स मोटर सायकल से अपने पास रखे स्लेटी बैग में गांजा रखकर जगदलपुर होते रायपुर जाने वाले है कि सूचना तस्दीक हेतु हमगह स्टाफ के मुखार के बताये अनुसार स्थान आमागुडा चौक सोढी पेट्रोल पंप के पास जगदलपुर पहुंचा, जहाँ रोड पर नाकाबंदी कर वाहनो को रोखकर चेकिग के दौरान एक काला रंग का मोटर सायकल आता दिखा, जिसे रोककर तस्दीक किया गया। जिसे पुछताछ करने पर अपना 1 नाम राजेन्द्र सिह नायक पिता स्व.बाल किशन नायक उम्र 52 साल जाति बंजारा नि0 जैतपुर डेरा बंजारा थाना फफूद जिला औरैया (उ0प्र0) 2 राकेश सिंह नायक पिता स्व. बाल किशन नायक उम्र 52 साल जाति बंजारा नि0 किशनपुर थाना सीरिख जिला कन्नीज(उ0प्र0) का रहने वाला बताये। जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाशी पश्चात छिपाकर रखे दोनो संदेहियों के कब्जे से स्लेटी हरा रंग के पीटू बैग में भरे कुल 10.400 किलोग्राम कीमती-52,000/-रूपये एवं बिना नंम्बर टीवीएस स्योट्स मोटर सायकल एवं नगदी रकम 1490/-रूपया को आरोपीयो राजेन्द्र सिह नायक, राकेश सिंह नायक के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य 20(ख) एन0डी0पी0एएस0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क0 23/2020 धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के वाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।