Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आंगनबाड़ी भवन में ठेकेदार का कब्जा, पार्षद ने झाड़ा पल्ला… स्थानीय प्रशासन मौन

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, संतोष सोनी

रतनपुर। नगर के वार्ड क्रमांक 8 भेडिमुडा नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन किसी कारण से आंगनबाड़ी विभाग को हैंडोवर नहीं किया गया। पता करने पर पता चला कि आंगनबाड़ी भवन गुणवत्ताविहीन बने होने के कारण हैंडोवर नहीं किया गया। वर्तमान में उक्त खाली पड़े आंगनबाड़ी भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। यहां ठेकेदार द्वारा अपना निर्माण सामग्री इकट्ठा करके रखा गया है तथा अपने लेबर व कर्मचारियों को यही ठहराया जाता है। मोहल्ले वासियों के बीच यह भी चर्चा है कि उक्त ठेकेदार वार्ड पार्षद को उक्त आंगनबाड़ी भवन में समान रखने का किराया देता है और उक्त भवन पर वार्ड पार्षद तथा ठेकेदार का अवैध कब्जा है जिससे आंगनबाड़ी लगने में कार्यकर्ता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि उक्त ठेकेदार वर्तमान में आंगनबाड़ी लग रहे सामुदायिक भवन से ही बिजली कनेक्शन लेकर आंगनबाड़ी भवन में रह रहा है।

ठेकेदार के बारे में पता करने पर नगरपालिका के इंजीनियर ने गोलमोल जवाब देकर संवाददाता को चलता कर दिया तथा उक्त ठेकेदार का नाम व मोबाइल नम्बर भी नहीं दिया गया। पहले तो इंजीनियर ने आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के सम्बंध में कोई जानकारी होना भी स्वीकार नहीं किया। बाद में गोलमोल जवाब देना शुरू कर मामले को आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक के ऊपर डालने की कोशिश की। प्रथम दृष्टया मामला भवन में आपसी सांठगांठ कर अवैध कब्जा कर अपने उपयोग में लेने का लग रहा है। परन्तु यह सांठगांठ ठेकेदार व वार्ड पार्षद के बीच है या इंजीनियर के बीच यह मामले की जांच होने पर ही पता चलेगा।

  • वार्डवासियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की माने तो उक्त मामले में पार्षद ही जिम्मेदार प्रतीत होते है किंतु उनसे संपर्क करने पर वे अपना स्प्ष्ट पक्ष रखे है। उक्त मामले को लेकर वार्डवासियों में पार्षद सहित ठेकेदार व नगर पालिका के स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोष वयाप्त है।
  • क्या कहते है जिम्मेदार:-
  • “उक्त मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं हैं। मैं नया पदभार लिया हूं। मामले की जांच करवाता हूं।”मनीष वारे (मु. न. पा. अधिकारी रतनपुर)
  • “आंगनबाड़ी सहायिका मीटिंग में माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त भवन हमारे हैंडओवर करने आदेश दिया गया था लेकिन पार्षद से हैंडओवर दिलवाने को कहा तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार का बिल पास नहीं होने के कारण ठेकेदार भवन नहीं दे रहा है। इसलिए अभी भवन की चाबी ठेकेदार के पास है।”
  • दुर्गा सिंह राजपूत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (वार्ड 8 रतनपुर)
  • “हमने आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को भवन का निरीक्षण कर भवन अपने हैंडओवर लेने के लिए कहा तो सुपरवाइजर अब तक निरीक्षण करने नहीं आई है जिसके कारण हैंडओवर नही किया जा सका है। भवन पूर्ण है विलम्ब आंगनबाड़ी वालो के तरफ से है।”
  • राजेन्द्र साहू (इंजीनियर रतनपुर नगर पालिका)
  • “वार्ड में पार्षद द्वारा भवन कब्जे में रखकर ठेकेदार से किराया लिए जाने की अफवाह है जबकि मैं उक्त ठेकेदार को जनता तक नहीं और इंजीनियर को उक्त मामले में मैने पहले भी अवगत कराया है परंतु वह ध्यान नही दे रहे है न ही ठेकेदार का नाम पता बता रहे हैं। मैं उक्त मामले की जांच करने हेतु अपील करूंगा व जिम्मेदार पर कार्यवाही करवाऊंगा”
  • प्रेमांशु तिवारी ( पार्षद वार्ड 8 रतनपुर)
  • वार्ड वासियों का कहना है कि हमारे बच्चे सामुदायिक भवन में लगने वाले आंगनबाड़ी भवन में जा के मजबूर हैं जहां कई प्रकार के समान रखे हुए हैं। और अन्य कई प्रकार के आयोजन भी होते रहते है जिससे बीच बीच में कई दिन तक आंगनबाड़ी बन्द भी रहता है।
  • प्रशासनिक खींचतान के बीच देखना होगा कि कब तक यह मामला सुल्हज पता है और वार्ड के बच्चों को अपना खुद का आंगनबाड़ी भवन मिलता है। उक्त मामले में जिम्मेदार ठेकेदार इंजीनियर या अन्य कोई भी व्यक्ति पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में अन्य कही भी इस तरह का काम न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *