Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फोन पर अश्लील गालीगलौच व जान से मारने की धमकी देने वाले बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री के खिलाफ ठेका विद्युत सहायक आपरेटर संघ भड़का

1 min read
  • पुलिस अधीक्षक गरियाबंद एंव विद्युत विभाग के जिला अधिकारी को आडियों सी.डी सबूत के तौर पर सौपकर किया कार्यवाही की मांग
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – विद्युत वितरण कम्पनी देवभोग के कनिष्ठ यंत्री अनिल नामदेव के द्वारा पिछले 5 माह से कर्मचारियो का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियो को गंदा गालियों के साथ घर से उठवाने का धमकी देता हैl दिनाँक 18 सितम्बर 2020 के घटना के बाद जब कर्मचारियो का सब्र का बाण टूटा तब यूनियन को शिकायत किया गया, तब ठेका विद्युत सहायक आपरेटर संघ यूनियन के कार्यकारणी अध्यक्ष सोमन साहू , महामंत्री दिनेश कुमार साहू एवं मंत्री सुरेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में पुरे संघ के सदस्य जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुचकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल से करते हुए उन्हे ऑडियो सीडी के साथ शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग किया गयाl साथ ही कार्यपालक निदेशक के नाम से कार्यपालन यंत्री गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया।

33/11 केव्ही उपकेंद्र माडागाँव (झाँखरपारा) देवभोग के ठेका परिचालक द्वारा दिनाँक 18/09/2020 को रात्रि 7:30 को लाइन ब्रेक डाउन की सूचना कनिष्ठ यंत्री देवभोग अनिल नामदेव को देने के लिए 2 बार फोन किया गयाl जब कनिष्ट यंत्री द्वारा फोन नही उठाया गया तब सब स्टेशन के परिचालक विश्वनाथ ध्रुव के द्वारा कार्य कुशलता दिखाते हुए सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी मैनपुर को सूचना दिया गयाl इससे भन्नाए हुए कनिष्ठ यंत्री देवभोग नामदेव ने कर्मचारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विश्वनाथ ध्रुव को माँ-बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए नौकरी से निकालने की धमकी दिया गयाl

अपने अधिकारी के द्वारा गाली गलौच से आहत विश्वनाथ ध्रुव ने मामले की शिकायत थाना में किया तब कनिष्ट यंत्री अनिल नामदेव अपने दोस्तों के साथ रात्रि 11:00 बजे सबस्टेशन जाकर कर्मचारी विश्वनाथ ध्रुव को जान से मारने की धमकी दिया और केश वापिस लेने की बात करने लगाl जब कर्मचारी के द्वारा केस वापस नहीं लेने की बात कही गई तब कनिष्ठ यंत्री नामदेव के द्वारा कभी भी उठाने की धमकी दिया गया जिसके बाद कनिष्ठ यंत्री के द्वारा थाना में जाकर कर्मचारी के विरुद्ध गाली गलौज की शिकायत दर्ज कराया गया जो कि चुकी कर्मचारी के द्वारा पूर्ण गलत बताया जा रहा है।

इस मामले को लेकर ठेका कर्मचारी विद्युत सहायक आपरेटर संघ द्वारा गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुचकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक गरियाबंद से करते हुए कनिष्ठ यंत्री देवभोग अनिल नामदेव के विरूध्द कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है, वही कार्यपालन निदेशक बिजली विभाग से भी शिकायत किया गया है,इस मौके पर छत्तीसगढ राज्य विद्युत कंपनी संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश साहू , प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष सोमन साहू , जिला मंत्री सुरेन्द्र सिन्हा, डिवीजन अध्यक्ष गोविंद सोनी, उपाध्यक्ष लखन साहू योगेश मंडावी, गेदंलाल ध्रुव , कालेश्वर नागेश, मनीष नागेश, नितेश जगत, नरेन्द्र साहू, पारस साहू, गोपाल साहू, लोकेश्वर नागेश, सेवन पुजारी, धनेश्वर अजय नागेश आदि संघ के कर्मचारियों ने तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

इस सबंध में चर्चा करने पर कनिष्ठ यंत्री देवभोग अंनिल नामदेव ने कहा

इस सबंध में चर्चा करने पर देवभोग के कनिष्ठ यंत्री अनिल नामदेव ने कहा कि दिनभर बिजली आपूर्ति को लेकर टेंशन में था अपना परिवार का कर्मचारी समझ के मुह से निकल गया ।

अनिल नामदेव कनिष्ठ यंत्री बिजली विभाग देवभोग

सहायक ऑपरेटर से अभद्र व्यवहार करने वाले कनिष्ठ यंत्री पर ठोस कार्यवाही किया जाए – संजय नेताम

देवभोग में पदस्थ बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री अनिल नामदेव के द्वारा अपने कार्यालय के सहायक ऑपरेटर विश्वनाथ ध्रुव से फोन पर किए गए अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की अब चहुंओर निंदा हो रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी जोर पकड़ रही है, गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र जिला कलेक्टर गरियाबंद एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को तत्काल प्रभाव से मामले में हस्तक्षेप कर दोषी जूनियर इंजीनियर अनिल नामदेव पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी की कार्यशैली प्रारंभ से ही जनभावनाओं के अनुरूप नहीं रही है, क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जाता व फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हद तो तब हो गई जब ठेका पद्धति में कार्य कर रहे एक सहायक ऑपरेटर जैसे छोटे कर्मचारी को अशोभनीय व असहनीय गाली गलौज कर प्रताड़ित किया गया और काम पर न आने की धमकी भी दी गई, एक जिम्मेदार अधिकारी को इस प्रकार का व्यवहार किसी भी शर्त में स्वीकार्य नहीं है उनके द्वारा ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करना कर्मचारी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा अक्षम्य अपराध है हम हर कदम पर पीड़ित कर्मचारी को न्याय दिलाने उनके साथ खड़े हैं, जिले के कलेक्टर व संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी उपरोक्त दोषी जूनियर इंजीनियर पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें हम यह माँग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...