ग्रामीणों के बीच खुद के मकान बनाने पर विवाद, कई हुए जख्मी
1 min read- मुड़ागांव (कोरासी)
छुरा विकासखंड के ग्राम करचाली में पंचायत कर्मचारी राम गोपाल साहू पिता केशव राम साहू और ग्रामीणों के बीच खुद के मकान बनाने पर विवाद हुआ जिसमें राम गोपाल साहू, के परिवार वालों के साथ ग्रामीणों से मारपीट हुआ यह घटना बीते मंगलवार शाम 7:00 बजे के आसपास की है। जिसमें परिवार के लोकेश्वर साहू सहित कुमारी तनू ,हेमीन ,भारती, को ईट पत्थर लाठी आदि से मार दीया जिसमें लोकेश्वर साहू को कमार चेहरा पर चोट आई और कुमारी तनु को दबाकर पत्थर से मारा जिससे हाथ में चोट आया. वही हेमीन और भारती के हाथ पर चोट आया जिसको इलाज के लिए रात्रि में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा ले जाया गया यह विवाद रामगोपाल साहू ने अपने पुराने मकान को तोड़कर उसी जगह पर पुनः नया मकान बनाने के लिए ग्राम प्रमुखों को बुलाया गया, उसने ग्रामीणों को घर बनाने की बात कही. और कुछ एस्ट्रा जमीन के लिए ग्रामीणों की बीच बात रखकर इच्छा प्रकट किया तो अपने खुद के लगानी जमीन के पास 24 फीट नाप कर ग्रामीणों ने जमीन दिया गया. तभी रामगोपाल ने जमीन में मकान बनाने के लिए कलम गड्ढा खुदाई जेसीबी के द्वारा की गई जेसीबी द्वारा खोदे गए कलम गड्ढा बड़े-बड़े होने के कारण ग्रामीणों द्वारा खीर देखने आया गड्ढा बड़ा है ।
और जगह को बढ़ा रहे हो ग्रामीणों के बीच बात हुई तभी रामगोपाल ने कहां की मशीन से खुदाई की गई है इसलिए बड़ा लग रहा है।
लेकिन कालम तो आप लोगों ने नाप के दिए 24 फिट अनुसार कलाम खड़ा होगा चाहे तो आप लोग निकाल कर नाप लो तभी गांव वालों ने मकान बनाने के लिए हरी झंडी दीया और मकान बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया उसके बाद उन्होंने दोबारा बैठक कर गांव में जगह बढ़ाने की बात कही गई.
साहू ने कहा जिस दिन आप सभी ने नाप लिया उस दिन क्यों नहीं बोले बनाने क्यों नहीं रोकी हरी झंडी क्यों दिया यदि मुझे अनुमति नहीं दिया होता तो मेरा अभी लगभग मकान बनाने में तीन लाख खर्च नहीं किया होता और अब मेरा मकान खड़ा हो गया है ।और बीच में फिर आप लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हो । इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गई की मारपीट पर उतर गया साहू ने बताया कि मकान कंप्लीट होने के बाद मकान के सामने ईर्ष्या द्वेष के भावना में मकान के सामने पूर्वजों द्वारा लगाया गया नीम के झाड़ जिसमें गांव के चितावर देवी देवता स्थापित है।
उसको भी ग्रामीणों द्वारा जेसीबी लगाकर उखड़ा गया जो रामगोपाल साहू के घर के सामने में था और ग्रामीणों द्वारा रामगोपाल के मकान को ब्लॉक करने के दृष्टिकोण से पूरे बस्ती के लोगों ने भवन निर्माण के लिए कलम गड्ढा खोदे गए जिसको देख रामगोपाल ने थाना और तहसील को सूचित किया जिससे थाना और तहसीलदार मैडम आया और जांच किया जिसमें रामगोपाल के घर के सामने खोदे गए कालम गड्ढे को तहसीलदार द्वारा पाटने की आदेश दीया. तभी रामगोपाल के परिवार के लोगों द्वारा कलम गड्ढा खोदे गए गड्ढे को पाटा गया उसी दरमियान शाम करीब 7:00 बजे के आसपास गांव के लोगों और रामगोपाल के परिवार वालों के बीच लड़ाई झगड़ा मारपीट गाली गलौज हुआ।
जिसमें राम गोपाल साहू ने ग्रामीणों के ऊपर घर में घुस मारपीट करने का आरोप लगाया और तत्काल थाना में सूचना दी और थाना से पूरे स्टाफ आकार गांव में गस्त दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है ।
- वही ग्राम के प्रमुख जनों से पूछे जाने पर बताया कि राम गोपाल साहू अपना पुराना मकान तोड़ कर नया मकान बनाने के लिए पुराना मकान से 10 फीट सामने गली तरफ बढ़ाकर कलम गड्ढा खोदा गया है। जिससे गांव वालों ने चौक चौराहों की जगह है करके आगे बढ़ाने को मना किया लेकिन राम गोपाल साहू, ने 17 मार्च 2020 दिन मंगलवार को गांव वालों की बात नजरअंदाज करते हुए थाना में जाकर गांव वालों के प्रति आरोप हुक्का पानी बंद करने की लगाते हुए तत्काल थाना वालों को बुला लिया जो कि थाना वालों की जानकारी में है।फिर 18 मार्च 2020 को गांव वालों ने पंचायत थाना एवं तहसील में आवेदन प्रेषित किया गया मौका में जाकर यहां विवाद पहल हो जाए उसी समय लॉक डाउन हो गया लॉक डाउन में न थाना वाले आए नहीं तहसीलदार आए तब तक रामगोपाल साहू अपना घर ही बना लिया है फिर ग्राम सभा का बैठक हुआ 6 सितंबर 2020 दिन रविवार को उनके घर के सामने जगह में भवन बनाने का प्रस्ताव हुआ प्रस्ताव होने के बाद रामगोपाल साहू, उनके पत्नी रमाबाई, भाई तोमेश्वर साहू, एवं उनके समस्त परिवार द्वारा गांव वालों को गाली गलौज किया गया उनको 2 दिन बाद आने का आश्वासन दिया गया और रामगोपाल, ने छुरा थाना मे रिपोर्ट दर्ज किया तत्काल थाना वालों ने बिना सूचित किए पहुंचे और हम 2 दिन में तहसीलदार सहित आ रहे हैं। ऐसा आस्वस्त करके चले गए फिर गांव वालों ने सोचा कि थाना तहसील ऐसे ही कहते हैं। और नहीं आते उसका घर बन गया उससे अच्छा अपना काम शुरू करते हैं ।ऐसे सोच कर अपना काम शुरू किया गांव वालों का कहना है ।कि थाना तहसील पटवारी आने का गांव वालों को सूचित करें और आकर उनके जमीन लगानी कितना है। उसे अलग करे लेकिन बिना सूचना दिए गांव में पहुंचते हैं इससे गांव वाले नाराजगी है इससे थाना तहसील एक सुनता है ।और गांव वालों का सुनता नहीं गांव वाले चाहता है कि सभी अधिकारी गांव में आए और सुचारु रुप से इस विवाद का पहल करें एवं हमारे ग्राम करचाली में सभी लोग भाईचारा से रहते हैं ।
अतः समस्त ग्राम वासियों के ऊपर कुछ भी आरोप लगाकर हमारे गांव के शांति और एकता को भंग करने का प्रयास एवं दबंगई दिखाते हैं। जिससे गांव में अशांति एवं डर बना रहता है। अतः उसके घरवालों ने गांव के महिलाओं एवं पुरुषों के ऊपर पत्थर एवं फावड़ा से मारपीट किया जिसके कारण ग्राम वासियों ने डरा सहमा सा रहता है। जिसके कारण गांव में छुरा गरियाबंद एवं फिंगेश्वर थाना दाल डाल गस्त लगा हुआ था अतः शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने निवेदन की है कि इस मामला का निराकरण तुरंत करें ग्राम के महिला ताराबाई यादव एवं अनिता बाई निषाद हैंड पंप में पानी लेने गए हुए थे उसी दरमियान उसके परिवार की लड़की भारती साहू ने फावड़ा एवं पत्थरों से मारपीट कि जिसमे रामगोपाल सहित पूरे परिवार ग्राम वासियों के ऊपर पथराव किया गया जिसमें ग्रामीण व रामगोपाल के परिवार में लड़ाई हुई यह बात ग्राम के ग्रामीण अध्यक्ष दीपक नेताम, सचिव सुमन साहू, उपाध्यक्ष आनंद ,कृपाल निषाद ,सुखराम, चमेली बाई ,अनीता बाई ,गोमती बाई, हेमीन बाई, मुन्नी बाई, ममता बाई ,पीली बाई, सुख मोती, रेवती, सुशीलाबाई ,पीला लाल, आसाराम ध्रुव, भिखम निषाद ,गोवर्धन ,मोतीराम, बिसहवा राम , बाबूराम, भुनेश्वर ध्रुव , रिखी राम निषाद, सधवाराम ,एवं समस्त ग्राम वासी द्वारा रामगोपाल के परिवार के उपर आरोप लगाया है जिसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई वही विवादित परिवार ने भी जांच करने की मांग की है