मैनपुर नगर में फिर फुटा आज कोरोना बम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, बैंक के मैनेजर, कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव
- 48 घंटे के लिए जनपद कार्यालय, बैंक सील, नगर में चारों तरफ बना कन्टेमेंनट जोन
- बेकाबू कोरोना का कहर, कांप रहे हैं गांव, कांप रहा है शहर, मैनपुर क्षेत्र में 16 नये कोरोना मरीज मिले
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
मैनपुर – मैनपुर नगर में कोरोना कहर ढाना शुरू कर दिया है।पिछले एक सप्ताह से लगातार मैनपुर नगर के भीतर प्रतिदिन कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं जिसके चलते मैनपुर नगर के गली मोहल्ले, कन्टमेंनेट जोन में तब्दील हो गया है चारो तरफ बेरीकट्स लगाये गये है। और अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा बकायदा नगर के चौक चौराहो में शिविर लगाकर सैम्पल लिया जा रहा है। आज मैनपुर नगर में एक बार फिर कोरोना बम विस्फोट हुआ है। मैनपुर नगर से ही 10 नये कोरोना के मरीज सामने आये है, जिसके चलते पुरे नगर में भारी दहशत देखने को मिल रहा है।
ज्ञात हो कि पांच दिन पूर्व मैनपुर के एक वरिष्ठ डाॅक्टर का निधन भी कोरोना संक्रमण के चलते हो गया और प्रशासन भी कोरोना को लेकर पुरी तरह अर्लट हो गया है। किसी भी प्रकार लापरवाही नही बरतने के लिए स्वंय एसडीएम सूरज कुमार साहू, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंहं श्याम और पुलिस प्रशासन की टीम सड़क और गली मोहल्लो में उतरकर पैदल निरीक्षण कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
बेकाबू कोरोना का कहर से अब कांप रहे है गांव और कांप रहे है शहर मैनपुर नगर के गांधी चैक, जयंन्तीनगर, शांतिनगर, बिजली कार्यालय, ठाकुरदेव पारा, में आज राजस्व एंव पंचायत विभाग द्वारा बांस के बरीकेटस बनाकर कन्टेमेंनट जोन एरिया घोषित किया गया है। और कन्टेमेंनेट जोन एरिया में लोगो को बेवजह आवाजाही बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद कई लोग बांस के बेरीकेटस को हटाकर आना जाना कर रहे हैं। यह लापरवाही आगे चलकर मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। वही मैनपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष एंव पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर व छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के कर्मचारी, जनपद पंचायत कार्यालय मैनपुर के कर्मचारी के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से बैंक व जनपद कार्यालय को आगामी 48 घंटा के लिए सील किया गया है।
दुर्गामंच में कोरोना जांच शिविर के बाद अब हर मोहल्ले में होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग विकासखण्ड मैनपुर के बीएमओं डाॅ गजेन्द्र ध्रुव के मार्गदर्शन में सेक्टर सुपरवाईजर ईशुलाल पटेल के नेतृत्व में पिछले दो दिनाें से मैनपुर नगर में लगातार कोरोन जांच शिविर लगाया जा रहा है। कल ठाकुरदेव पारा में जांच शिविर लगाया गया था और आज शुक्रवार को मैनपुर दुर्गामंच में कोरोना जांच शिविर सैम्पल लिया गया। जयन्तीनगर में एक अन्य टीम द्वारा सैम्पल लिया गया। इस दौरान 82 लोगो का जांच किया गया जिसमें मैनपुर नगर से 10 नया कोरोना पाॅजिटिव के मरीज सामने आये है, साथ ही भाठीगढ से 02, बरदुला से 02 एंव उरमाल से 02 इस तरह आज मैनपुर विकासखण्ड में टोटल 16 करोना के नये मरीज समाचार लिखे जाने तक सामने आये हैं। इस स्वास्थ्य शिविर में सेक्टर सुपरवाईजर, ईशुलाल पटेल मोहन प्रसाद साहू, कुमारी श्यामा नागेश, देवबती साहू, टिकेन्द्री ध्रुव, प्रतिभा ध्रुव, बेदमती ध्रुव, गौरी चैहान, प्रेमलता साहू उपस्थित थे।
मैनपुर में सभी वार्डो में लगातार कोविड जांच जारी
स्वास्थ्य विभाग मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन मैनपुर नगर के विभिन्न वार्डो में कोरोना जांच सैम्पल लिया जायेगा इस दौरान नगर के व्यापारियों के लिए भी विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा साथ ही नगर के सभी वार्डो में कल से प्रतिदिन जांच शिविर जारी रहेगा ।
बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने कोरोना जांच में लोगों से सहयोग की अपील किया
मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने नगर सहित पुरे क्षेत्र के लेागो से अपील किया है कि, कोविड – 19 नियमों का पालन कर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें कोरोना बीमारी से डरना नहीं है, बल्कि सावधानी बरतना है, उन्होने कहा कि शासन द्वारा जो भी गाईडलाईन जारी किया गया है, उन नियमों का पालन किया जाए। बेवजह घर से बाहर न निकले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। और बार बार हाथ धोये, मास्क का हमेंशा उपयेाग करें, डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने कहा वर्तमान में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने वैश्विक महामारी की इस दौरान में युवाआें और वरिष्ठ जनों को समाज सेवी संस्थाआें को समाज में सकारात्मक भुमिका निभाने के लिए आगे आने की अपील की है। कोरोना की बढती रफ्तार को देखते हुए आमजनता विशेषकर युवा समाज सेवी संस्थाए और शासन मिलकर काम करेगे तो इस पर नियंत्रण कर सकते है। उन्होंने कहा सर्दी, खांसी, बुखार, व शरीर में कोई भी प्रकार के परेशानी है तो कोरोना का जांच कराये मैनपुर नगर व क्षेत्र में कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है जिसमें उन्होने सभी से सहयोग की अपील किया है।