Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना महामारी कंट्रोल में नहीं… रायपुर में 6 और राजनांदगांव, जशपुर और सूरजपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

1 min read
  • रायपुर, बिलासपुर, प्रकाश झा

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब रायपुर, राजनांदगांव, जशपुर और सूरजपुर में 5 मई तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं रायपुर में 6 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। कलेक्टर एस भारतीदासन ने लॉकडाउन को लेकर आदेश जारा किया है। देखा जाए तो इन जिलो मेंं ये तीसरी बार लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ाई गई है। लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया था।

इस दौरान इन जिलों में जरूरी सेवाओं ( मेडिकल इमरजेंसी, फायर बिग्रेड के वाहन, टीकाकरण के लिए छूट, रेलवे यात्रियों को छूट) छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा. होटल रेस्टोरेंट से आॅनलाइन खाना मंगा सकेंगे. जोमेटो और स्विगी से आॅनलाइन खाना मंगा सकेंगे। इसके लिए छूट दी गई है। रायपुर 6 सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। रायपुर जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। उपरोक्त अवधि में सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लिनिक एवं पशु-चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी. मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे।

शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्य नियंत्रक, रायपुर द्वारा निर्धारित समयावधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिग, नियमित सेनिटाइजेशन एवं भीड़-भाड़ नही होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ खुलने की अनुमति होगी।

सभी प्रकार की मंडियों तथा थोक/फुटकर एवं ग्रॉसरी दुकाने बंद रहेगी। वस्तुओं/माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग/अन-लोडिंग की अनुमति रात्रि 11 बजे से 4 बजे तक दी जाती है।

फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली एवं किराना सामग्री/ग्रॉसरी की होम डिलीवरी सुबह 6 बजे से 2 बजे तक केवल स्ट्रीट वेण्डर्स/ठेले वालों/पिक-अप/मिनी ट्रक/अन्य उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेगी। इस हेतु प्रयुक्त वाहन पर बैनर या बड़ा स्टिकर प्रदर्शित करना होगा।

देखा जाए तो कोरोना संक्रमण कम नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने यह निर्णय है। वहीं शनिवार को प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर कोरोना महामारी रोकने पर विफल होने का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन घर और घरों के बाहर रख कर दिया। विशेष बात यह है कि सभी कार्यकर्ताओं ने कोविड के नियमों का पालन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *