कोरोना महामारी, पहुंच गई गिनती सैकड़ों में, इसे हजार होने मत दो, रूक जाओ अपने घरों में, शहर को राख मत होने दो…
- कोरोना महामारी को लेकर लोगों ने दिया अपना प्रतिक्रिया
- शेख़हसन खान, मैनपुर
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित किया गया था लेकिन हालात में सुधार नहीं होने के कारण जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन को और बढ़ाते हुए 26 अप्रैल तक कर दिया गया है। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में ही कोरोना संक्रमण ने पांच लेागो की जान पिछले एक सप्ताह में ले लिया है और हर मोहल्ला, में तथा अब ग्रामीण क्षेत्र के गांव में प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से ज़हां एक ओर लोगो में कोरोना को लेकर दहशत देखा जा रहा है , वही दुसरी ओर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक और खासकर स्वास्थ्य विभाग का अमला इस कोरोना बीमारी के निंयत्रण के लिए जंग लड़ रहे है। इस सबंध में क्षेत्र के कई लोगों ने अपनी अपनी राय दी है।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि कोविड महामारी फिलहाल बहुत ही चिंताजनक व भयावह है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना के फैलते चैन को तोडने के लिए 26 अप्रैल तक पुरा गरियाबंद जिला में लाॅकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे समय में हम सबका कर्तव्य है कि हम सब पुरी निष्ठा के साथ कोरोना गाईडलाईन का पालन करते तथा अपने तथा अपने परिवार का सुरक्षा करने बेवजह घर से बाहर न निकले साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, के साथ बार बार साबुन से अपना हाथ धोये।
बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक कुमार ओंकार शाह ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि आपकी जान किसी सरकार के लिए नही बल्कि आपके परिवार के लिए बहुत कीमती है। वर्तमान महामारी कोरोना काल को बिलकुल भी मजाक में न लेते हुए अपने आप को अपने घर के दायरे में सुरक्षित रखकर न सिफ स्वंय को स्वस्थ्य रखे बल्कि अपने पुरे परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा भी करें। हमें सकारात्मकता का माहौल अपने घर परिवार आसपास व शहर में लाना होगा।
जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर द्वारा लगातार क्षेत्र की जनता को समय समय पर अपील करते हुए कहा है कि लाॅकडाउन का पालन किया जाए। शासन के द्वारा जारी कोविड – 19 के सबंध में जो भी गाईडलाईन है। उन निर्देशों का पालन करें अनावश्यक घरो से बाहर न निकले भीड भाड वाली जगहों पर जाने से बचे। अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएससिंह देव लगातार इस कोरोना महामारी में जनता के साथ खडे होकर इस लडाई को लड़ रहे हैं। इस महामारी से हम सब को मिलकर लड़ना है व कोरोना से जंग जीतना है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि कोरोना वायरस के सुरक्षा के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कोविड का टीका अवश्य लगाये प्रशासन द्वारा जनता की सुरक्षा के लिए लाॅकडाउन लगाया गया है। इसलिए लाॅकडाउन को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मददे नजर सजगता और सर्तकर्ता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से जंग जारी है। पिछले कुछ दिनो में प्रदेश व क्षेत्र में संक्रमण दर में बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए हम सब को अपने पैरों को घरो में थाम लेना जरूरी है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर चारों तरफ नकरात्मकता का माहौल बना हुआ है। इससे हर व्यक्ति डर गया है, सबसे पहले हमें अपने भीतर सकरात्मक सोंच लाना होगा सावधानी और सुरक्षा ही इससे बचाव के तरीके है।
मैनपुर सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने क्षेत्रवासियों सेे कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने लाॅकडाउन पर घर पर ही रहे। एक बार फिर कोरोना ने अपना विक्रराल रूप दिखाकर सबको खतरे में डाल दिया है। ऐसे में थोडी सी सावधानी आपको और आपके परिवार को खतरे से बचाये रख सकता है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियो से अपील किया भीडभाड वाली ईलाके में न जाये किसी भी प्रकार के सामुहिक आयोजन न करे मास्क, और सेनेटाईजर का उपयोग करे और अपने हाथों को साबून से हाथ को धोते रहे बुजूर्गो और बच्चों का ख्याल रखें ।
मैनपुर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ मेमन ने सभी नागरिको से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण से बचने लाॅकडाउन पर घर पर ही रहे। साथ ही अपने आसपास पडोंसियों का भी ख्याल रखें अभी यह समय हम सब को मिल जुलकर कोरोना से जंग लडने का समय है।
आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि यह समय सावधानी बरतने का है। आज छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर तरह का प्रयास कर रहा है, इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है शासन के गाईड लाईन का पालन करे मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सेनेटाईजर का प्रयोग करे तथा निश्चित दुरी बनाकर रखे जिससे कि बढते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।
मैनपुर नगर के युवा व्यापारी अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि कोरोना का दुसरा लहर बहुत ही खतरनाक रूप में है, इसलिए इसके बचाव के लिए स्वंय को जागरूक होना पडेगा शासन प्रशासन ने हमारी सुरक्षा के लिए लाॅकडाउन लगाया है, हम सब को लाॅकडाउन का पालन करना पडे़गा, तब कही जाकर कोरोना से जंग जीत सकते है ।