Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में कोरोना ने दी दस्तक,  छात्रावास के 4 छात्र पाजिटिव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। लंबे समय के बाद मैनपुर में एक बार फिर कोरोनावायरस तक दी है तहसील मुख्यालय में स्थित एक छात्रावास में 4 छात्र कोरोना पांजिटिव पाए गए हैं।‌‌ मैनपुर में 4 छात्र के कोरोना पांजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रावास परिसर अन्य बच्चों का भी कोरोना सैंपल लिया गया है लेकिन बाकी सब बच्चे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव ने 4 छात्रों के कोरोना पांजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए सभी लोगों से अपील किया है की सावधानी बरतें सर्दी ,खांसी , बुखार पर अस्पताल पहुंचकर जांच करवाएं और मास्क का उपयोग करें।