फिर पैर पसार रहा कोरोना राजनांदगांव के बाद मुंगेली के कॉलेज में मिले कोरोना पॉजिटिव
1 min readकोरोना ब्रेकिंग:-
मुंगेली के साइंज कॉलेज का छात्र और जशपुर जिले के नारायणपुर शासकीय हाईस्कूल के दो शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छात्र के संक्रमित मिलने के बाद कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं नारायणपुर में शिक्षक सहित सभी बच्चों का कोविड टेस्ट किया जाएगा।
मुंगेली के कॉलेज का छात्र कोरोना पॉजिटिव
मुंगेली के साइंस कॉलेज में छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्राचार्य ने कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी। इस दौरान आनलाइन कक्षाएं ही चलेगी। कालेज में प्रैक्टिकल को भी स्थगित कर दिया गया। संक्रमित छात्र एमएससी भौतिक शास्त्र का है।
जशपुर में दो शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित मिली।
शासकीय हाईस्कूल नारायणपुर में पदस्थ दो शिक्षिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों का ही एंटीजन टेस्ट किया गया था. उनमें से एक को सर्दी बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें होलीक्रास हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. वहीं उन्हीं के साथ पढ़ाने वाली दूसरी शिक्षिका का भी टेस्ट किया गया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये शिक्षिकाएं लगातार स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। नारायणपुर बीएमओ डॉ किरंती कुजूर ने बताया कि दो शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुए स्कूल के सभी शिक्षक सहित बच्चों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले स्कूल खुलने के बाद राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल कैम्पस, सूरजपुर जिले के पंछीडांड शासकीय विद्यालय और अंबिकापुर के सैनिक स्कूल कैम्पस में छात्र-छात्राएं और शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी हैं. इसके अलावा बिलासपुर जिले के तखतपुर के शासकीय हाईस्कूल पाली में भी दो छात्रा कोरोना संक्रमित मिले हैं.