Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति भयावह, 17 हजार 397 मरीज सामने आए और 219 लोगों की मौत ये थे

1 min read

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति अच्छी नहीं है। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को अब तो कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है। करोना से संक्रमित होने वालों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो छत्तीसगढ़ में स्थिति भयावह हो सकती है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 17 हजार 397 मरीज सामने आए हैं, जबकि 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश भर के कई अस्पतालों में कहीं बेड खाली नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज और उसके परिजन दहशत की स्थिति में है।

छग में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 14 हजार 284 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 4 लाख 92 हजार 593 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है मौत का आंकड़ा 6 हजार 893 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 23 हजार 479 है. जबकि आज 57 हजार 185 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

रायपुर जिले में अकेले 3215 कोरोना केस सामने आए हैं. दुर्ग में 1857, राजनांदगांव में 973, बिलासपुर में 1317, कोरबा में 843, बेमेतरा में 421, कवर्धा में 444, धमतरी में 470, बालौदाबाजार में 801, महासमुंद में 479, गरियाबंद में 332, सरगुजा में 433, रायगढ़ में 1144, जांजगीर में 908 कोरोना मरीज मिले हैं।

रायपुर में कोरोना वायरस से मंगलवार को 57 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में 40, जांजगीर में 9, धमतरी में 14, दुर्ग में 23, रायगढ़ में 7, राजनांदगांव में 11, कोरबा में 19, बालोद में 5, कवर्धा में 8, महासमुंद और बलौदाबाजार में 4-4 की मौत हुई है, जबकि कांकेर में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोपहर को जिला पंचायत स्तर के पार्टी से जुड़े सदस्यों एवं नेताओं से डिजिटल माध्यम के द्वारा बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी यह है कि कोटला गांव गांव तक जा रहा है इस पर विराम लगाना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *