नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर द्वारा किया गया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
1 min readबिलासपुर:नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर (छ.ग.)युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं जल शक्ति मंत्रालय के कैच द रैन कार्यक्रम फेस 2 का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर 2021 दिन गुरुवार को किया गया । जिसमे बिलासपुर स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों , पत्रकारों व समाज सेवी क्षेत्र में बिलासपुर को गौरान्वित करने वाले समस्त स्वयं सेवक साथियों व संस्थाओं को सम्मानित किया।जिसमे मुख्य अतिथि श्री धरम लाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष (छ.ग. शासन)विशिष्ट अतिथि श्री अरुण साव सांसद बिलासपुर, एवं अध्यक्षता में सुश्री सुनीता मानिकपुरी पार्षद ,उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम का आयोजन श्री राहुल सैनी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। माननीय कौशिक जी ने कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त फ्रंटलाइन वर्कर की तारीफ की और अगर आज और आप सुरक्षित हैं तो वह इन सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स की वजह से है कोविड-19 एक वैश्विक महामारी के रूप में आया था और हमारा भारत देश भी उससे अछूता नहीं था सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ऐसी विपदा में जो उत्कृष्ट कार्य किया वह सराहनीय है और हम आशा करते हैं कि वह आगे भी इसी तरह विपदा के समय अपना योगदान देते रहेंगे । इसी कड़ी में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अरुण साव द्वारा कोरोना महामारी को लेकर के अपना विचार व्यक्त किया के की कोरोना एक ऐसा महामारी है जो अभी तक नष्ट नहीं हुआ है और इससे लड़ने के लिए हम सबका साथ बहुत जरूरी है क्योंकि इस विपत्ति समय में हम सबको एक होकर इनसे लड़ना है और भारत से कोरोना मुक्त बनाना है।इस कार्यक्रम में पूरे
70 लोगो को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित नीतेश साहू,धनेश रजक,अरुण साहू,नितेश मोहले,विनीता अनन्त,पुष्पलता यादव,अजय यादव,सूरज शर्मा ,दीपमाला कंठाले,कुशाल यादव,संजीव यादव ,दुर्गाप्रसाद,सुखनन्दन,शुभम ,अनिरुद्ध कुमार,शालिनी आदि उपस्थित रहे।