Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बरकरार… संक्रमण और मौत के मामले में देशभर में तीसरे नंबर पर पहुंचा

1 min read
  • प्रकाश झा, बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। आज कोरोना मरीजों का आंकड़ा तो 3100 के भी पार हो गया। प्रदेश में आज 3162 नये मरीज मिले हैं। ये इस साल का सर्वाधिक कोरोना मरीज का आंकड़ा है। 24 घंटे में प्रदेश में 11 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3.33 लाख से ज्यादा हो गयी है, वहीं 511 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं।

दुर्ग में आज फिर कोरोना के रिकॉर्ड मरीज मिले हैं। दुर्ग में सर्वाधिक 1128 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि रायपुर में आज 796 नये केस आये हैं। राजनांदगांव में 222, बेमेतरा में 124, बिलासपुर में 137 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। महासमुंद में 92, बलौदाबाजार में 53, बालोद में 77, कोरबा में 52, सरगुजा में 83, सरूजपुर में 54, कोरिया में 49, जशपुर में 51, धमतरी में 34 नये मरीज मिले हैं…

दुर्ग में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि कबीरधाम, धमतरी, कोरबा, जांजगीर, मुंगेली, जशपुर और बस्तर में 1-1 लोगों की मौत हुई है। सरगुजा में 2 लोगों की जान गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...