कोरोना का असर अब 31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक
1 min read- न्यू दिल्ली
देखा जाए तो अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर डीजीसीए ने रोक की समय-सीमा और बढ़ा दी है। अब 31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद रहेंगी। जबकि अभी तक डीजीसीए ने 30 नवम्बर तक नियमित अंतरराष्ट्रीय पर रोक लगा रखी थी। दिल्ली में गुरुवार सुबह इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सारी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हैं। सिर्फ वंदे भारत मिशन, बबल सर्विस और डीजीसीए की मंजूरी पर चल रहीं विशेष विमान सेवाएं ही उड़ान भर रही हैं। जबकि अन्य उड़ानों पर 30 दिसम्बर तक रोक बढ़ा दी गई है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते डीजीसीए ने घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओ पर रोक लगाई थी। लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री ने गत 25 मई को घरेलू सेवाएं शुरू कर दी, जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट बंद रहीं। अमौसी एयरपोर्ट से खाड़ी देशों दुबई, मस्कट, सऊदी अरब को सबसे अधिक उड़ान जाती हैं। अभी एयरपोर्ट पर रोजाना चार से पांच इंटरनेशनल विमान आते हैं। अभी नियमित उड़ानों पर रोक के कारण स्पेशल सर्विस से लोग विदेश जा रहे हैं। इसके तहत दुबई जाने वाले यात्रियो को कोरोना की रिपोर्ट लेकर जाना पड़ता है। विमान कंपनियों को 30 नवंबर से नियमित उड़ान शुरू होने की उम्मीद थी। पर डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक सुनील कुमार ने गुरुवार सुबह नियमित इंटरनेशनल विमानो पर 31 दिसंबर मध्य रात्रि तक रोक लगाने का आदेश दिया है।