Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना की दस्तक फिर शुरू, मोहल्ला क्लास में बच्ची निकली पॉजिटिव

  • गोलू वर्मा, पिपरछेड़ीकला गरियाबंद
  • ग्राम कौनकेरा में मोहल्ला क्लास में बच्चों के जांच दौरान एक बच्ची मिली पॉजिटिव

शासन प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों में पढाई के प्रति रुचि बढाने के लिए पूर्व में ऑनलाइन क्लास प्रारम्भ कराया गया था। वही अब इस सत्र में 15 जून से मोहल्ला क्लास प्रारम्भ किया गया है। इसमें प्रशासनिक नियमो का पालन करना अनिवार्य किया गया है ,साथ ही समय समय पर कोरोना जांच भी अनिवार्य है ,लेकिन इतने प्रशासनिक नियमो के बाद भी ग्राम कौनकेरा में पांचवी कक्षा की एक बच्ची की पॉजीटिव पाया गया ।

 जिसमे मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय गरियाबंद से 18 किलोमीटर दूर ग्राम कौनकेरा में प्राथमिक शाला में 35 बच्चों का लिए जा रहे मोहल्ला क्लास में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच करने पहुचे और 35 बच्चों का एंटीजन टेस्ट के साथ आर टी पी सी आर जांच किया गया। जिसमे एंटीजन टेस्ट में सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव पाया गया लेकिन आर टी पी सी आर की रिपोर्ट में पांचवी कक्षा की बच्ची का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।

इस बात की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आज शनिवार को लगने वाला सुबह स्कूल को बन्द किया गया । वही प्राथमिक शाला के समन्वयक राम कुमार साहू ने बताया कि कल शुक्रवार को कोरोना जांच में एक बच्ची को पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी अधिकारियों के दे दिया गया है साथ ही उस बच्ची को होमे आईशोलेशन में रखा गया है। पूरे स्कूल को सेनेटाइजरिंग किया गया है और एक सप्ताह के लिए स्कूल को बन्द किये जाने की बात बताई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *