Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा, आज 234 नए मरीजों की पुष्टि

1 min read
  • प्रकाश झा, बिलासपुर

बिलासपुर जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैl आज अब तक 234 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,जिसमें अधिकतर बिलासपुर शहरी क्षेत्रों में तो अन्य ग्रामीण इलाकों में शामिल है, जिनमे लगभग सभी उम्र के महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल है। इसमें सर्वाधिक 190 मरीज शहरीय क्षेत्र के है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र मस्तूरी, बिल्हा, कोटा, तखतपुर, रतनपुर, सीपत सहित मरवाही, मुंगेली और जांजगीर चाम्पा जिले के 44 मरीज शामिल है|

गुरुवार को मिले नए 234 मरीजों के साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8592 हो गया है, वही 144 मरीजों के डिस्चार्ज के बाद 6256 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, वही 1847 एक्टिव मरीज है, जिनका सघन उपचार जारी है।

खास बात यह है कि आज मिले संक्रमितों में पुलिस कर्मी, युवा कांग्रेस नेता, सिम्स के डॉक्टर,हाईकोर्ट, आरपीएफ, रेलवे, शासकीय विभाग, हॉस्पिटल, डॉक्टर, पुलिस विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों से मरीजों की पुष्टि हुई है, जो जूना बिलासपुर, सरकंडा, राजकिशोर नगर, नेचर सिटी, सकरी, पुराना हाईकोर्ट रोड, सिरगिट्टी, तिफरा, रेलवे कॉलोनी, सरकंडा थाना, तेलीपारा, राजीव विहार,रामा वैली, पीडब्लूडी कालोनी, आशमा कॉलोनी, तोरवा, सरकंडा, तिफरा, गुरुनानक चौक, नूतन चौक, तिलक नगर, हाई कोर्ट,वेयर हाउस, मिनोचा कॉलोनी, मध्यनगरी चौक, रामा लाइफ सिटी, साईं परिसर, महावीर सिटी, शुभम विहार, कश्यप कालोनी, सिरगिट्टी, हेमुनगर,बुधवारी बाजार, इमलीपारा, वसन्त विहार, कुदुदंड, मगरपारा, नेहरू नगर, राजेन्द्र नगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है| वही आज मिले मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *