रोड बनाने में भ्रष्टाचार डामर ,गिट्टी,मुरम सब बेकार
रतनपुर। सिल्ली पाली रोड का कार्य भ्रष्टाचार में चल रहा है अनुमान प्रति मांगने पर बी एम सुनील श्रीवास्तव द्वारा गोल मोल बाते करते है ,कभी बिलासपुर तो कभी ऑफिस में है कहते यहां तक ठेकेदार का नंबर बोर्ड से मिटा दिया गया है उनका नंबर मांगने पर गलत नंबर दिया जाता है, जानकारों द्वारा पता चला है जहां पुल बनाना है वहा पोल डाल दिया गया जहां लाल मुरम डालना था,वहा पीली मिट्टी डाल दिया गया, बेस गिट्टी भी जवाब देने लगी अब जैसे तैसे डामर में भी लीपा पोती का काम चल रहा है। यहां इतनी लागत की बन रही रोड का जायजा लेने वाला कोई नहीं उच्च अधिकारी कब जांच में आयेंगे सिर्फ काम चलाऊ कार्य गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है जिसमें सरकारी पैसा पूरा खर्च हो रहा लेकिन कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है, और रोड बनाने से पहले समतलीकरण भी नहीं किया गया है।वहीं कार्य की गुणवत्ता देख ग्रामीण के लोग आवाज उठा रहे हैं।
I wanted to develop a simple note in order to appreciate you for some of the remarkable instructions you are giving out at this website. My particularly long internet research has at the end been honored with excellent facts and strategies to go over with my friends. I would say that we readers actually are undoubtedly endowed to live in a fantastic site with very many outstanding individuals with very beneficial advice. I feel truly privileged to have discovered the web page and look forward to plenty of more fabulous minutes reading here. Thanks once again for everything.