2000 के नोट बंद करने से नहीं मोदी सरकार बदलने से खत्म होगा भ्रष्टाचार: डाकेश्वर नेगी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। 2000 हजार रूपये के नोट को बंद करने के निर्णय को तुगलकी फरमान करार देते हुए जनपद पंचायत मैनपुर के सदस्य एंव कांगे्रस के जिला कांग्रेस महामंत्री डाॅकेश्वर नेगी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान ही कांग्रेस ने कहा था कि 2000 हजार रूपये का नोट छापना भ्रष्टाचार को बढ़़ाव देना है।
श्री नेगी ने कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार के पास देश को चलाने के लिए न तो कोई नीति है ना ही कोई ठोस निर्णय बिना सोचें समझे बिना तैयारी की गई नोटबंदी से भ्रष्टाचारियों की कमर नही टुटी बल्कि देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई। रोजी रोजगार के गंभीर संकट से देश आज भी जुझ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के 2000 हजार के नोट बदलने से भ्रष्टाचार खत्म होने का दावा खोखला और दिखावटी है, क्योंकि 2000 हजार के नोट बंद करने से नही बल्कि मोदी सरकार बदलने से खत्म होगा भ्रष्टाचार ।