Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले में मरम्मत के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार, जान जोखिम में डालकर काम कर रहे कर्मचारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बीईओ कार्यालय में घटिया मरम्मत कार्य लाखों का बजट चढ़ा लीपापोती की भेंट

गरियाबंद । निर्माण कार्यों में शासकीय राशि का कैसा दुरूपयोग किया जाता है अगर इसे देखना हो तो तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में देखा जा सकता है। आज से 4-5 माह पहले मैनपुर स्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मरम्मत के लिए लाखों रूपये का बजट मिला था लेकिन मरम्मत के नाम पर लिपापोती कर लाखो रूपये राशि हजम किये जाने की सनसनी खेज मामले सामने आया है और तो और इस मामले के सामने आने के बाद अब कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

  • 4-5 माह पहले लाखों रुपए की राशि से हुआ था मरम्मत, अब भी टूट-टूटकर गिर रहा प्लास्टर

मैनपुर बीईओ कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करने मजबूर हो रहे हैं। नगर व क्षेत्र के लोगों ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्री बी एस उईके से मांग किया है कि इस मामले में कमेटी गठित कर मामले की जाँच करवा दोषियों पर कार्यावाही किया जाये और शासकीय राशि की वसूली किया जाये।

**लोक निर्माण विभाग पर खड़े हुए सवाल*