Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पार्षद ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत

भिलाई। राशन कार्ड का फार्म जमा करने के लिए पार्षद कार्यालय हाउसिंग बोर्ड पार्षद पीयूष मिश्रा के कार्यालय गया था। जहां फार्म जमा करने और हस्ताक्षर करने के नाम पर पार्षदपीयूष मिश्रा आगबबूला हो गया और आवेदनकर्ता के साथ जमकर गालीगालौज शुरू कर दी। यही नहीं आवेदनकर्ता को पार्षद पीयूूष मिश्रा ने जान से मारने की धमकी तक दिया और उसके घर में आग लाने की भी धमकी दी। पार्षद की गुंडागर्दी और धमकी से आवेेदन कर्ता सहित उसका परिवार काफी डरा हुआ है। मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने संबंधित थाने में की है। लिखित शिकायत की गई है लेकिन फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपित वार्ड 26 पार्षद पीयूष मिश्रा के खिलाफ कोई एक्सशन नहीं लिया है।

पुलिस थाना जामुल से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 26 हाउसिंगबोर्ड निवासी एम गणेश कुमार पिता एम जोगा राव 18 साल राशन कार्ड बनवाने के लिए वार्ड पार्षद कार्यालय गया था। जहां राशन कार्ड बनाने और फार्म भर कर जमा करने के संबंध में बातचीत की गई। इस दौरान वार्ड पार्षद पीयूष मिश्रा अपने कार्यालय में था। जो राशन कार्ड फार्म जमा करने के लिए गए एम गणेश पर भड़क उठा और उसके साथ जमकर गालीगलौज किया। पुलिस थाना प्रभारी को दिए गए लिखित शिकायत पत्र के अनुसार 26 दिसंबर 2020 को शाम 4.45 बजे की घटना है।

पहले आरोपित पार्षद ने प्रार्थी को धमकी दी और गाली दी और जब प्रार्थी नेे कहा कि आवेदन में सिर्फ आप का हस्ताक्षर करवाने आया हूं। इसके बिना मेरा राशन कार्ड नहीं बनेगा। इससे आक्राेशित पार्षद ने प्रार्थी का मोबाइल छिनने का प्रयास किया फिर उसे पकड़ कर अपने कार्यालय में बंद कर दिया। इसके बाद खुद ही गाली देते हुए अपने कार्यालय का समान प्रार्थी पर फेकने लगा औैर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसके घर में आग लगा देने की धमकी भी देने लगा। पार्षद की गुंडागर्दी और दादागिरी गालीगालैज का प्रार्थी ने पूरा वीडियो रिकाडिंग कर लिया है। प्रार्थी ने थाना में लिखित शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *