उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में शिकार किये गये दो चीतल का आज पोस्टमार्डम के पश्चात दाह संस्कार
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा के जंगल में कल शनिवार को ग्रामीणाें ने चारो तरफ से घेरकर तीर धनुष से दो चीतल ( कोटरी) वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट के जंगल में शिकार किया था, जिसे कल रात ही मैनपुर वन विभाग परिसर में लाया गया था, साथ ही एक आरोपी को भी वन विभाग द्वारा पकड़ा गया है। आज रविवार को सुबह वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी की उपस्थिति में गरियाबंद के वेटनरी डाॅक्टर द्वारा दोनो चीतल का पोस्टमार्डम किया गया। और झरियाबाहरा वन विभाग के नर्सरी में दह संस्कार किया गया।
मामला उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के तौरेंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत होने के कारण आज मामले को तौरेंगा वन परिक्षेत्र को हस्तांतरित कर दिया गया है। और उम्मीद जताई जा रही है कि एक दो दिन के अंदर चीतल के शिकार करने वाले सभी आरोपी को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वन विभाग द्वारा आज घटना स्थल से तीर धनुष व बर्तन भी बरामद किया गया है और एक आरोपी जो पकडा गया है। उन्होंने पुछताछ में सभी आरोपियो के नाम वन विभाग को बता दिया है उसके आधार पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है।
क्या कहते है वन विभाग के अधिकारी
वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी ने बताया मामला उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र तौरेगा अंतर्गत होने के कारण पुरे मामलें को तौरेंगा परिक्षेत्र को हेंडओवर कर दिया गया उनके द्वारा मामले पर कार्यवाही किया जा रहा है। श्री सोरी ने आगे बताया कि आज रविवार सुबह 11 बजे गरियाबंद से वेटनरी डाॅक्टर आने के बाद पोस्टमार्डम कर विधिवत दोंनों चीतल कोटरी का दह संस्कार किया गया है।