Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारतीय सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों की मौजूदगी में होगा रायपुर में क्रिकेट

बिलासपुर से प्रकाश झा

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान भारत रत्न और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी रायपुर के परसदा स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए दिखाई देंगे।

सचिन तेंदुलकर राजधानी में खलेंगे मैच फैन्स में उत्साह का माहौल

सचिन तेंदुलकर को मैदान पर खेलते देखना सभी फैंस के लिए रोमांचकारी होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही सचिन ने संन्यास ले लिया हो। लेकिन वो अभी भी क्रिकेट खेलना जारी रखे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 मार्च से वर्ल्ड सेफ्टी रोड सीरीज शुरू होने जा रही है। इसमें सचिन, ब्रायन लारा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी उतरेंगे। सीरीज में छह देशों की टीमें उतर रही हैं ।


इन टीमों के खिलाडी भी होंगे शामिल 


सीरीज में भारत के अलावा विंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें शामिल हो रही हैं। सीरीज के लिए टिकट की बुकिंग 23 फरवरी से शुरू हो रही है। टिकट के दाम अभी फाइनल नही हुए है। टूर्नामेंट में उतरने वाली सभी टीमें 25 फरवरी तक पहुंच जाएंगी। एक हफ्ते तक बायो बबल में रहने के बाद ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। कुल 15 मुकाबले खेले जाने हैं सीरीज में। फाइनल 21 मार्च को होगा ।

सीरीज के पहले सीजन को काफी सराहना मिली थी। लेकिन चार मैच के बाद ही कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। अब बचे मुकाबले रायपुर में होंगे। सीरीज में बड़े खिलाड़ियों की बात की जाए तो वीरेंद्र सहवाग, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, चामिंडा वास, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, लांस क्लूजनर भी टूर्नामेंट में उतरेंगे। ऐसे में आयोजकों को उम्मीद है कि स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा। 65 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में 25 हजार फैंस को आने की अनुमति दी गई है। इस स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने यहां बतौर होम ग्राउंड मुकाबला खेला था। सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *