Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग मैनपुर गुफा में विराजे भगवान गणेश की दर्शन करने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर नगर में पहली बार गुफा का बेहद खुबसुरत झांकी कर रहा श्रद्धालुओं को आकर्षित

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र में गणेश उत्सव का पर्व काफी धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चारों तरफ मंत्रोचारण की गुंज सुनाई दे रही है। मैनपुर नगर के वनविभाग परिसर में इस वर्ष गणेश उत्सव समिति द्वारा बेहद खुबसुरत गुफा झांकी का निर्माण किया गया है।

गुफा में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है और श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। गणेश उत्सव समिति के सदस्य रोमेश बंछौर, राकेश ग्वाले,हर्ष अवस्थी,जितेन्द्र साहू,प्रकाश कुणाल परिहार, शुभंम परिहार, सूर्या ठाकुर, मनीष राज पूरोहित, रोहित,धीरज सोनी, मुकेश सिन्हा, अभिमन्यू मारकण्डे, आर्यन, पीहू, प्रभास, चित्रांश, गगन एवं समिति के सदस्यों द्वारा बेहद आकर्षक रूप से मैनपुर नगर में पहली बार गुफा की झांकी का निर्माण किया गया है। इस झांकी को बनाने में समिति के सदस्य पिछले एक पखवाड़े से दिन रात मेहनत कर चारो तरफ विद्युत झालरो से सजाया गया है। पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया वन विभाग में बेहद खुबसूरत गुफानुमा झांकी का निर्माण किया गया है और विधिवत पूजा अर्चना किया जा रहा है।