Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवरात्र के पंचमी में देवी मंदिरों में लगा श्रध्दालुओं की भीड़, चारों तरफ जय माता दी की जयकारें 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे नवरात्र का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देवी मंदिरो शीतला मंदिरों व प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रध्दालुओं का तांता लगा हुआ है मां की भक्ति मे सभी तल्लीन नजर आ रहे हैं। सुबह से देर शाम तक चारो ओर जसगीत माता सेवा और जय माता दी के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। आज गुरूवार नवरात्र के पंचमी के अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़ में सुबह से देर रात तक श्रध्दालुओ की अपार भीड़ माता की पूजा अर्चना करने पहुंचते रहे। श्रध्दालु पैरी उद्गम के नीचे जहां ज्योति कक्ष मे दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं तो वहीं सैकड़ों की संख्या मे श्रध्दालु पहाड़ी के उपर स्थित मां पैरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर माता के विशेष श्रृंगार भी किये। क्षेत्र के सभी देवी मंदिरो मे माता दुर्गा का विशेष पंचमी श्रृंगार कर विधिवत् पूजा अर्चना किया गया।

  • मैनपुर दुर्गा मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़ 

तहसील मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव एंव दुर्गा मंदिर वन विभाग परिसर में आज भारी भींड श्रध्दालुओ की लगी रही पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि आज पंचमी के अवसर पर माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है, वही पुरे क्षेत्र में जय माता दी के जयकारें गूंज रहे है।