मैनपुर में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ में अंतिम दिन उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर नगर में चार दिनों तक चारों तरफ धार्मिक मय माहौल
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में 10 फरवरी से आज 13 फरवरी तक चार दिवसीय राष्ट्र जागरण 24 कुंण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, इस दौरान इस महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए और मैनपुर में मेला जैसा माहौल देखने को मिला आज गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ विभिन्न संस्कार मुंडन , शिक्षा, नामकरण संस्करण एंव विभिन्न संस्करण का आयोजन किया गया और दोपहर 03 बजे शांतिकुंज से पहुंचे ऋषि पुत्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस दौरान मैनपुर नगर सहित पुरे क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे, चार दिनों तक हजारों लोगो के लिए प्रसाद भंडारा की व्यवस्था किया गया और कल सोमवार को शाम हजारों दीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीकम राम साहू जिला समन्वयक जिला गरियाबंद, पुरुषोत्तम यादव उप जोन रायपुर ,युवा प्रकोष्ठ समन्वयक केनुराम यादव ,दाऊलाल यादव, नरेश सिन्हा, मोहित द्विवेदी, संवितानंद साहू, रुपेश साहू,खगेश्वर साहू, देवकी गिरधारी, बृजलाल ध्रुव, सुखचन्द्र ध्रुव, हेमसिंह नेगी, चरण यादव ,टीकमचंद सेन ,,बृजलाल ध्रुव,जगदीश राजपूत ,खगेश्वर साहू ,बृजलाल ध्रुव ,बृजलाल ध्रुव, सतरूपा ध्रुव, श्रीमती भावना, भुनेश्वर सिंह, प्यारेलाल कश्यप,गणेशाराम पटेल ,बोधन पटेल ,मुरली यादव, योगेंद्र यादव ,नयन सिंह यादव ,हेमलाल निर्मलकर ,हेमलाल विश्वकर्मा, श्रीमती बबीता निर्मलकर, श्रीमती कुमारी बाई पटेल, श्रीमती कुंती साहू ,श्रीमती देवकी तीरधारी , दुलार सिन्हा ,योगेश शर्मा ,मनोहर बघेल , तुलसी राठौर , पुलस्त शर्मा ,मोहन कुशवाहा, आशीष पांडे,लखन साहू, कैलाश, हेमेश्वरी ,सरस्वती ठाकुर, कुंती साहू, संगीता साहू
,लालेश्वरी साहू ,राजकुमारी वैष्णव, गिरीश नागे, निशा यादव ,अनुसुईया यादव, राजा श्रीवास्तव ,सत्यनारायण साहू, पीयूष ग्वाले, कुंती ग्वाले ,गोविंद पटेल, उत्तम पटेल ,उपेंद्र साह, पुरुषोत्तम कश्यप, कुमारी पटेल, सुभाष साहू ,पद्मनी सांडिल्य, जागेश्वर विश्वकर्मा, फागचंद नंदकुमार ध्रुव, हेमलाल निर्मलकर ,राधिका पटेल , कोमल ठाकुर, थानुराम पटेल, गोंविद पटेल, योगेन्द्र यादव, रामकृष्ण ध्रुव, गेंदु यादव, थानुराम पटेल, रूपेश साहू, पुलस्त शर्मा, त्रिभुवन पटेल, चित्रसेन पटेल, नंद किशोर पटेल, वरूण पटेल एवं बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।