Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिसरा में भादो अमावस पर दादीजी की आराधना को उमड़ी भक्तों की भीड़

Crowd of devotees gathered to worship Dadaji

बिसरा। भादो अमावस के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिसरा के श्री राणी सती दादी के मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर दादी राणी सती की आराधना की गयी, जिसमे दादीजी की आराधना को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ उमड़ पड़ी। बिसरा राणी सती मंदिर के कर्ता धर्ता दादी के भक्त श्री दीपक शर्मा के तत्वाधान में दादीजी का भब्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग व महाज्योत के साथ दोपहर तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक दादीजी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की 51 महिलाओं ने हिस्सा लेकर पाठ किया।

Crowd of devotees gathered to worship Dadaji

बिसरा के ख्यातिप्राप्त मंगल पाठ वाचक व भजन गायक श्री अमरेश झा जी ने अपने मधुर कंठ से मीठे मीठे भजन के साथ दादीजी का पाठ किया गया। बिसरा की नन्ही परी आव्या ने बाल नारायणी, मुस्कान शाह व सोना शाह ने राधा कृष्णा, बिन्दया शर्मा ने नारायणी व आँचल शर्मा ने तनधन जी का मनमोहक रूप धारण कर सूंदर झांकिया प्रस्तुत की। रात्रि 8 बजे पाठ के बाद दादीजी की आरती की गयी तत्पश्चात सभी भक्तो ने महाप्रसाद का आनंद लिया।

Crowd of devotees gathered to worship Dadaji

रात्रि 9 बजे मंदिर में बीरमित्रपुर से आये अश्विन जी व बिसरा के अमरेश जी ने अपने भजनो से दादीजी को खूब रिझाया। वही दूसरी और बिसरा के कन्हयालाल राधेश्याम जी परिवार के दादी प्रेमी  संजय अग्रवाल (संजू )जी के निवास पर कोलकाता के फूल से दादी जी का दरबार सजाया गया। बिसरा के विवेक राजुका ने दादीजी व श्याम जी के मधुर एवं धमाल भजन सुना कर भक्तो मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *