Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के दूरस्थ वनांचल छिन्दौला में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छिन्दौला में सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीणों के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम

गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित छिन्दौला गाँव मे 65 वी बटालियन सीआरपीएफ द्वारा आज मंगलवार को सिविक एक्सन प्रोगाम का आयोजन किया। कार्यकम छिन्दौला थाना कैम्प मे सम्पन्न हुआ। राधे श्याम सिह कमाण्डैन्ट 65 वाहिनी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम मे छिन्दौला, फरसरा, दबनई, लुठापारा, धोबीपारा, खोलापरा, दडईपानी, जरनडीह, लेडीबहार और सिहार गाँव के ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में ग्रामीण को रेडियो का वितरण किया गया।

रेडियो पाकर लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखी। ग्रामीण ने सीआरपीएफ के प्रति आभार जताये । दूर दराज के इलाको में रहने वाले लोगो के चेहरे पर बदलाव की खुशी साफ नजर आई । इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणो को समाचार शिक्षा, सरकारी योजनाओ की जानकारी और मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराना है। इसे सुरक्षा बलो और आम जनता के बीच विश्वास मजबूत होगा। इस दौरान उप कमांडेंट सुधेद्र सिंह ने ग्रामीणो से संवाद किये। उन्होने रेडियो की उपयोग, सावधानियो और इसे मिलने वाली जानकारी के बारे में बताया। उन्होने कहा कि सीआरपीएफ सिर्फ सुरक्षा नही बल्कि विकास मे भागीदार है। रेडियो से यहाँ के ग्रामीण देश दुनिया से जुड सकेगे। उन्होने नक्सली गतिविधियो की जानकारी दी। ग्रामीणो को भय मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सीआरपीएफ की उपलब्धियो की जानकारी दी। ग्रामीणो को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उप कमाण्डैट ने कहा कि ऐसे अयोजन समय समय पर होते रहेगे। इसे सुरक्षा बल और ग्रामीणो के बीच संबंध मजबूत होगा। नक्सली गतिविधियो को उजागर करने में भी मदद मिलती है। उन्होने ग्रामीणो से अपील की कि वे जवानो से तालमेल बनाये रखे । कार्यक्रम के अंत मे ग्रामीणो ने इस पहल की सराहना की। उन्होने कहा कि इससे उनके जीवन मे सकारात्मक बदलाव आऐगा । कार्यक्रम में सहायक कमाण्डैन्ट रामानन्द प्रसाद, सहायक कमाण्डैन्ट राजीव रतन निरीक्षक पीयूष कुमार सिंह, निरीक्षक हरेन्द्र कुमार सिंह, सिविल पुलिस रवि, सरपंच श्रीमती रश्मीला देवी ग्राम पंचायत दबनई एवं पत्रकार बंधु एवं इलाके के गणमान्य व्यक्ति तथा बल के जवान उपस्थित रहे।