Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीएसआर फंड सिर्फ कागजों पर खर्च, इब वेलि को लोगों की समस्या से सरोकार नहीं

1 min read
  • कई बार बोलने पर भी सेनिटाइज नहीं हो रहा
  • ब्रजराजनगर

एमसीएल का इब वेलि एरिया में सीएसआर का उपयोग सिर्फ कागजों में ही दिखाया जाता है वास्तव में कोई भी काम इस फंड से होने की अभी तक सटीक जानकारी या दिखाई लोगों को नहीं दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत कई माह से पूरे देश मे कोविड की समस्या और महामारी फैली हुई है। ऐसे में सरकार द्वारा कई तरह के उपाय किए जा रहे है तो वही कई सरकारी कम्पनी अपने अपने तरीके से अपने सीएसआर फंड का उपयोग कर लोगो के भलाई का काम कर रही है मगर एमसीएल के इब वेलि एरिया इन सबसे विपरीत है यहां पर कोविड के बचाव के लिए कोई भी उपाय उचित ढंग से नही उठाया जा रहा है।

अभी तक इब वेलि एरिया द्वारा एक बार भी पास के बस्तियों तथा सहरी इलाको में अपनी सेनिटाइजर मसीन अथवा गाड़ी सेनिटाइजर करने के लिए नही भेजा गया है जबकि इसे कागजो में बहुत बढ़चढ़ कर दिखाया जाता है। इस संदर्भ में नवभारत ने निजी तौर पर नए महाप्रबंधक का कार्यभार संभाले श्री अनवर हुसैन को नगर के मुख्य मार्ग तथा मार्किट में सेनिटाइज करने का अनुरोध किया तो उन्होंने तुरन्त करवाता हू कहाँ । मगर कई बार उनके अधिकारियों को बोलने के वावजूद भी किसी तरह का कोई सेनिटाइजर नही करवाया जा रहा है।

वेसे तो एमसीएल लाखो करोड़ो रूपये की मसीन ओर सेनिटाइजर उपकरण लाकर अपने हर एरिया को दिया है मगर यह सब सिर्फ सुंदरता बढ़ाने और कागजो में ही सोभित हो रहे है। उसी तरह इब वेलि एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में भी जिस तरह से कई लोगो को कोरोना हो रहे हैं या उसके लक्षण दिख रहे है उससे साफ पता चलता है कि यह एरिया अपने दायित्व का कितना अच्छा से निर्वाह कर रहा है।इब वेलि एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‌thenewdunia.com को बताया कि कॉलोनी एरिया में भी साफसफाई नही हो रहा है और ना ही कोई सेनिटाइज ही किया जा रहा है जिससे आए दिन हमे डर के माहौल में रहना पड़ रहा है।

लोगों ने एमसीएल के उच्च अधिकारियों से अविलम्ब इसपर ध्यान देकर उचित कार्यवाही की मांग की है और इब वेलि एरिया में जैसे सीएसआर फंड का सदुपयोग हो उसका उपाय निकालने का अनुरोध किया है। अब देखना यह है कि लोगो की इस समस्या को कब और कैसे दूर किया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *