Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्र-छात्राओं के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत जरूरी – लालिमा ठाकुर 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्प्रिंगबोंर्ड पब्लिक स्कूल में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम, छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कला प्रदर्शन कर आए हुए अतिथियों का दिल जीत लिया

स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक स्कूल, सोहागपुर, गरियाबंद का वार्षिक उत्सव स्कूल परिसर मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्वघाटन मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमति लालिमा ठाकुर, आशिष शर्मा, पारस ठाकुर, नीलांबर सोम, श्रीमति सुरेखा साहु एवं मुकुन्द बाघ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात कक्षा पहली के बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य से किया गया। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के नन्हे बच्चो ने भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। शाला के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के अत्याधिक प्रयोग एवं उसके दुष्प्रभाव को बतलाने हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चो एवं स्कूल शिक्षकों के परिश्रम एवं अद्धभुत प्रस्तुति की भरपुर सराहना की गई। मुख्य अतिथि श्रीमति लालिमा ठाकुर ने समस्त अभिभावकों से बच्चो को शिक्षा एवं जीवन मे आगे बढने के लिए सदैव प्रोत्साहित करने की अपील कीं।

मुख्यअतिथि के रूप में आये डॉ आशीष शर्मा ने कहा कि स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इसलिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। इससे छात्रों का मन पढ़ाई करने में अधिक लगता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए। अभिभावकों को भी जिम्मेदारी से बच्चों को नियमित स्कूल भेजना चाहिए।श्री शर्मा ने कहा कि बेटियों ने आज देश के उच्च पदों पर पहुंच कर देश का नाम रोशन किया है। माता पिता की जिम्मेदारी है कि बेटियों व बेटों से समान नजरिया बनाएं उनमें कभी भेदभाव ना करे।

शाला के संचालक श्री इसहाक बाघ एवं मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यकम के मध्य में विगत शिक्षा सत्र 2022-23 मे जवाहर नवोदय एवं प्रयास विद्यालय मे चयनित विद्यार्थी कुमारी सालिन ध्रुव, कुमारी कविता साहु तथा सनद कुमार साहु को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। समारोह के अंत मे प्राचार्या श्रीमति कुसुम बाघ ने मुख्य अतिथियों, सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं सभी छात्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।