तेंदुआ खाल बेचने ढूंढ रहा था ग्राहक, पुलिस ने धर दबोचा, ओड़िसा का आरोपी गिरफ्तार
1 min read- बोरई पुलिस को मिली कामयाबी
- न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद – धमतरी जिले के नगरी संभाग के अंतर्गत बोराई पुलिस को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है।उड़ीसा के एक युवक को तेंदुआ खाल के साथ धर दबोचा है। जो उड़ीसा से धमतरी बेचने के लिए ला रहा था ,लेकिन पुलिस की तत्परता से वह सब जेल की सलाखों के पीछे होगा।आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
बोरई पुलिस के एएसआई देवनाथ सिन्हा को सूचना मिली कि ओड़ीसा की ओर से कोई तेंदुआ खाल बेचने धमतरी जिले में आने वाला है।वे स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर रवाना हुए । बोरई के बस स्टैंड में होटल में रुके। वहां से उन्होंने एसडीओपी नीतीश ठाकुर को अवगत कराया। एसडीओपी के आने के बाद सभी उड़ीसा प्रांत और छत्तीसगढ़ के ग्राम मारीगांव बनियाडीह मैनपुर की ओर रवाना हुए। इसी बीच एक व्यक्ति टीवीएस स्कूटी क्रमांक सीजी 05 AK 7782 में सवार होकर मारीगांव की ओर से मैनपुर रोड पर पहुंचा था।
तभी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने रोका। देखा उसके स्कूटी में रसायनिक खाद की बोरी में वन्य प्राणी का खाल जैसे हल्का पीला रस्सी से बंधा हुआ दिखाई दिया। तलाशी के दौरान तेंदुआ खाल मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम विद्याभूषण गोंड पिता सोभराय 24 वर्ष निवासी देवभारण थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा बताया ।
एसडीओपी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर को देकर कार्यवाही शुरू की ।बोरी को जब खोलकर देखा गया तो उसमें वन्य प्राणी तेंदुआ का खाल मिला जो 106 इंच लंबा था। इसकी बाजार में कीमत साढ़े 5लाख बताई जा रही है। आरोपी विद्याभूषण के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण की धारा 9,39(1)(2), 51, 52 लोक संपत्ति का नुकसान निवारण अधिनियमधारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रिखीराम साहू, आरक्षक पुन सिंह साहू, संजय वर्मा ,किशोर देशमुख सहित अन्य स्टाफ शामिल थे।इस तरह से पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी कामयाबी मिली है।