Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कटक शहर पानी-पानी

cutuk news

कटक। पिछलो दो दिनों से लगतार हो रही बारिश के कारण कटक का अमूमन हर जगह पानी से भर गया है। सड़कों पर धुटने तक पानी भर गया है। इतना ही नहीं लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। श्हर के लोग पानी के घेराव में हैं। बारिश से पहले कटक महानगर निगम ने बारिश् का पानी निकासी के लिए कई व्यवस्था किया था।

cutuk news

 

पर नगर निगम का सारे व्यवस्था फैल हो गया। बारिश मौसम के शुरुआत में ही कटक शहर का हालत खराब हो गया है। बारिश में शहर के बादामबाड़ी लींक रोड़ रस्ता, शंकर पुर, खाननगर, तुलसीपुर, ओडिआ बजार, मेरिआबजार, काजीबाजार, सूताहाट, तुलसीपुर मठसाही, सीधेश्वर साही, कालीगली, बुढ़ी ठाकुरणी, चुनभाटी गली, दिवान बजार, चउलीआगंज, महानदी विहार , नुआबजार जैसे कई सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं शनिवार को बारवाटी- कटक विधायक इंजीनियर मोहमद मोकीम पटापोल इलाके का दौरा कर लोगों के समस्या का जायजा लिया था। उसीप्रकार सीएमसी कमिशनर अनन्या दास शहर में जलभराव इलाकों का दौरा किया था। समस्या के बारे में कमिशनर दास ने कहा कि पानी निकासी के लिए शहर के विभिन्नस्थान में 220 पंप सेट लगया गया है। ज्यादा बारिश होने पर अग्निशमन विभाग का सहायाता लिया जाएगा। साथ ही कहा कि जरुरत पड़ने पर ज्यदा पंप का व्यवस्था किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *