Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कटक नगर कांग्रेस ने कटक सीएमसी से साफ-सफाई की मांग की

cutuk nagar congress

कटक। मंगलवार को कटक नगर जिला कांग्रेस की ओर से कटक महानगर निगम स्थित 13,14 और 19 नंबर वार्ड में जंडीस प्रभावीत  और गंगा मंदिर, काजीबजार, कालीगली, महादास बाजार, दीबान इलाकों  में साफसफाई और नालियों से पानी निष्कासन का व्यवस्था देखे।

cutuk nagar congress

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  सीएमसी  को इलाकों से गंध मचारहे कचरे, नालों में जमे कचरों को हटाने की मांग की। साथ ही बारिश शुरु होने से पहले इलाके की साफसफाई जल्द करने की बात कही। कार्यक्रम में पूर्व कारर्पोरेटर गिरीबाला बेहेरा, चारुलता साहू, अनीता नायक, सेक समिमुल्ला चक्रवर्ती, सेक जिआउद्दीन, तृप्ती दास, भारती दास, सुमीत राय, सूर्यकांत दास, जय कृष्ण साहू के अलवा कई  प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *