Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डालमिया सीमेंट ने मनाया उत्कलमणि पंडित गोपबंधु जयंती

1 min read
  • राजगंगपुर

स्थानीय डालमिया सीमेंट गोपबंधु पार्क में गोपबंधु सांस्कृतिक समिति की ओर से उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती मनायी गयी l इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डालमिया सीमेंट राजगांगपुर कारखाना मुख्य लोकेश कुमार बाहेती ने योगदान देकर उत्कलमणि गोपबंधु के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें देश का सेवक, त्यागी, तपस्वी, साहित्यकार एवं उत्कलमणि कह कर सम्बोधित किया l

कोरोना महामारी के वजह से डालमिया सीमेंट के कुछ अधिकारी तथा गोपबंधु सांस्कृतिक समिति के सदस्य उपस्थित होकर उत्कलमणि पंडित गोपबंधु के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि ज्ञापन किया l

समिति के उपदेष्टा एवं लांजीबरना खादान प्रमुख सरोज कुमार राउत ने उनकी महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा की अहिंसा संग्राम एवं मानव कल्याण छेत्र में गोपबंधुजी की भूमिका अबिस्मरणीय है एवं आज के समय में हम सभी को उनके जीवन से कुछ न कुछ सीखना चाहिए l गोपबंधु सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष नवघन पत्रो उपस्थित होकर उत्कलमणि पंडित गोपबंधु को याद करते हुए कहा की आज भी वे अनगिनत ओड़िया लोगों के हृदय में बसते हैं l

इस अवसर पर कोविद -१९ के मानदंडों जैसे मास्क, सेनिटाइजर्स की वेवस्था एवं सामाजिक दुरी आदि नियमों का पालन किया गया l समिति के महासचिव एवं कम्पनी के पूर्वतन क्वालिटी इंस्योरेंस विभाग के दुर्गेश कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण कार्यक्रम का परिचालन किया l अन्य लोगों में दिलीप सिंह, भारतेन्दु पांडे, रश्मि रंजन मोहंती, राजेंद्र परिडा, सुधीर मोहंती, राजीब मिश्रा, रबिनारायण साहू, के.एस पटनायक तथा कंपनी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *