डालमिया सीमेंट ने लांजीबरना अंचल के ग्रामीणों में किया कंबल वितरण
- राजगंगपुर
इन दिनों शीत लहरी के प्रकोप से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड लांजीबरना चुनापत्थर खादान के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) द्वारा लांजीबरना अंचल के वरिष्ठ नागरिकों के बीच कंबल वितरण किया गया। कुछ दिनों से पुरे सुंदरगढ़ जिले में शीत लहरी का प्रकोप बढ़ने लगा है। ठंड की बढ़ती प्रकोप को देखते हुए संयंत्र द्वारा लांजीबरना एवं खेरामुटा गांव के लगभग 500 वरिष्ठ नागरिकों में कंबल वितरण किया गया। ठंड से जरूरतमंदों को कुछ हद तक निजात मिल सके इसलिए संयंत्र द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया था।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में संगम महिला मंडल के अध्यक्ष्या सुनीता गुप्ता, मिलन महिला मंडल के अध्यक्ष्या प्रियंका बाहेती, रोजालिन राउत एवं लांजीबरना माईनस सी.एस.आर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक तपन कुमार नायक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल एवं सुचारु बनाने के लिए खटंग ग्रामपंचायत के सरपंच पुष्पा केरकेट्टा एवं लांजीबरना गांव के समस्त वार्ड सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा लांजीबरना अंचल में बसे लोगों के उन्नति के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है एवं कंपनी अबतक लोगों के साथ रहता आया है और आगे भविष्य भी रहेगा।
इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका बाहेती और रोजालिन राउत ने गांव वालोंके अच्छे स्वास्थ एवं उन्नति के लिए ईश्वर से प्राथना की एवं कंपनी और लोगों के बीच अच्छे रिश्ते की कामना की। संयंत्र के इस कार्यक्रम को खटंग ग्रामपंचायत के सरपंच पुष्पा केरकेट्टा ने प्रसंशा की एवं आने वाले दिनों में कंपनी और ग्रामवासियों के सहयोग से लांजीबरना अंचल में विकाश की धरा को और मजबूत किया जा सकेगा। यह कार्यक्रम लांजीबरना चुनापत्थर खादान के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।