Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्लॉस्टिक विरोधी अभियान को बल देने डालमिया विद्या मंदिर ने निकाली रैली

1 min read
Dalmia Vidya Mandir took out rally

स्कूल में कपड़े के थैले बनाकर अभिभावकों को देने का चलाया अभियान
राजगांगपुर। सीमेंट नगरी राजगांगपुर स्थित डालमिया विद्या मंदिर द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक विरोधी अभियान की कड़ी में एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लेकर प्लास्टिक के उपयोग न करने का बीड़ा उठाया है।

Dalmia Vidya Mandir took out rally dalmiya 1

इस अवसर पर शिक्षकों ने एक विशेष अभियान कपड़े के थैले विद्यालय में तैयार कराकर सभी अभिभावकों को देने का मुहीम चलाया हैं, जिसमे विद्यालय के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र द्विबेदी ने पहला कपडे का थैला अपने हाथो से सिलकर शिक्षकों एवं छात्रों को प्रेरित किया।सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं सपोर्टिंग स्टाफ ने इसमें बढ़ – चढ़कर हाथ मिलाया है। लगभग एक हजार थैले सिलकर सभी छात्र-छात्राओं को घर से सामान खरीदने जाते हुए उनके माता – पिता को देने का प्रयास किया जाएगा।प्लास्टिक से निर्मित सामान तथा पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने का अभियान विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में जुलाई माह से विद्यालय में शुरू किया जा चूका है।इस अभियान को सशक्त बनाने के लिए समय – समय पर अनेक कार्यक्रम विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे है, जिसके कारण आस – पास के लोगो में प्लास्टिक की वस्तुए तथा पॉलीथिन की बैग न उपयोग करने की दिशा में आशा की किरण दिखाई। विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी अभिभावकों के सहयोग से टिफिन व पानी की बोतल भी स्टील का ही किया जा रहा है। अभिभावकों,शिक्षकों,एवं छात्रों के इस अभियान में जुड़े रहने का आभार मानते हुए हमे विद्यालय का सी।ई।ओ। डॉ। रोसेटा विलियम ने धन्यवाद प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *