मैनपुर में स्कूल छात्र के बैग से निकाला खतरनाक सर्प नाग, मचा हड़कंप
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कंधे पर जहरीले सर्प जो टांगे स्कूल पहुंच गया छात्र, पता ही नहीं चला कैसे बैग में घुसा सर्प
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड से एक बड़ी खबर निकालकर सामने आई है। शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल मैनपुर में कक्षा 06 वी की छात्र की बैग से जहरीले सर्प नागराज निकाला तो हड़कंप मच गई। हालांकि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के सूझबूझ से जहरीले सर्प को स्कूल कैंपस से बाहर निकल गया तब कहीं जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने राहत की सांस लिया।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर के एक सरकारी स्कूल में नगर से लगभग 06 किलोमीटर दूर गांव से पढ़ाई करने स्कूल पहुंचने वाले छात्र की बैग से सर्प निकला। छात्र प्रतिदिन की तरह बैग को अपने कंधे पर लटका कर स्कूल पहुंचा और स्कूल में जैसे ही पढ़ाई करने के लिए बैग के अंदर पुस्तक निकालने हाथ डाला उनके नजर में बैग के भीतर अचानक एक सर्प दिखा। बच्चे जोर से चिल्लाते हुए बैग को जमीन पर पटक दिया और देखते ही देखते डर के मारे सभी बच्चे ब्रेन्च तथा टेबल में खड़े हो गए बच्चों की चिख पुकार को सुन आसपास कक्षाओं के अन्य छात्र-छात्राएं व शिक्षक भी पहुंच गए। बैग को डंडे के सहारे से खोलकर देखा गया तो भीतर जहरीले सिर्फ नागराज के दिखाई दिया फिर बैग को शिक्षकों ने दंड के सहारे स्कूल कैंपस के बाहर निकाला और बैग को पूरी तरह खाली किया गया। बैग के भीतर से पुस्तक के साथ नाग सर्प निकला और बैग से बाहर निकलते ही फन फैलाए बैठ गया। शिक्षकों ने डंडे के सहारे जहरीले सर्प को जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।
- बरसात के दिनों में मैनपुर क्षेत्र में जहरीले सर्प भारी मात्रा में दिखाई देते हैं
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र घने जंगल और नदी नालों पहाड़ियों से घिरा वनांचल क्षेत्र है इस क्षेत्र में बारिश के दिनों में विभिन्न प्रकार के जहरीले सर्प बहुताए संख्या में दिखाई देते हैं। आए दिनों ग्रामीणों के घरों में सर्प निकालने की घटनाएं आम है । साथ ही क्षेत्र मे सर्पदंश की घटना भी बढ़ जाती है।
- सावधानी बरतना बहुत जरूरी
मिली जानकारी के अनुसार जिस छात्र के स्कूल बैग से जहरीले सर्प निकाला वह छात्र मैनपुर से लगभग 6 किलोमीटर दूर वनांचल के ग्राम से पढ़ाई करने स्कूल पहुंचता है और उसके गांव के चारों तरफ नदी नाले तथा जंगल है वनांचल क्षेत्र के ग्रामों में बारिश के इन दिनों में जहरीले सर्प निकालना आम बात है यहां खबर प्रकाशित करने की पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है स्कूली बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद घर में ले जाकर बैग को जमीन में इधर-उधर रख देते हैं कभी जहरीले जीव जंतु या सर्प इसमें घुसने का डर बना रहता है इसलिए सभी बच्चों के पालको को चाहिए की स्कूली बच्चों के बैग एवं जूते को उपयोग करने से पहले उसे झड़ाकर देख लेना चाहिए जिस छात्र की बैग से जहरीले सर्प निकला उसके पालक ने चर्चा में बताया अपने घर की साफ-सफाई के दौरान आज एक और जहरीले सर्प नाग निकला है,