Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेला घुमने गौरगांव गए छात्र का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, मचा हडकम्प

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल गौरगांव में मेला मडाई घुमने दोस्तों के साथ गये कक्षा 11 वीं के एक छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला तो हडकम्प मच गया। शव को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर युवक के शव का पोस्ट मार्डम कर गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास कक्षा 11 वीं का छात्र मकसुदन नेताम पिता भागचंद उम्र 17 वर्ष ग्राम गोना निवासी अपने दोस्तों के साथ बुधवार को गौरगांव मेला मंड़ाई घुमने गया था। कल गुरूवार को शाम 03ः30 बजे युवक के शव को टैक्ट्रर के ट्राली में संदिग्ध अवस्था में पाया गया तो हडकम्प मच गया जिसे देर रात मैनपुर लेकर पहुचे लेकिन रात होने के कारण पोस्ट मार्डम नही हो पाया आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे छात्र के शव का पोस्ट मार्डम कर परिजनों को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि युवक घर में एकलौता पुत्र था वही दुसरी ओर शोभा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।