Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए 21 सितंबर से हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय

जगदलपुर

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दिए गए लाइसेंसिंग में मदद के पश्चात जगदलपुर से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा अलायन्स एयर ने की है। कंपनी के मुताबिक 21 सितंबर को पहली बार यहां से एटीआर विमान उड़ान भरेगा। 29 अगस्त को बस्तर के जनप्रतिनिधियों की पहल के बाद राज्य सरकार ने स्थानीय विमानतल का नाम बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के नाम पर करने को लेकर सहमति दी है। इससे पहले 5 अगस्त उड़ान की तिथि तय हुई थी,लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 29 जुलाई को तारीख आगे बढ़ाते हुए सेवा अनिश्चित काल के लिए रद्द करने की घोषणा की थी। लंबे समय से बस्तर के लोग क्षेत्रीय उड़ान सेवा से जुड़ने का सपना पाले बैठे हैं। ऐसे में इस निर्णय से सभी लोगों को दुख पहुंचा था।

  • दरअसल 14 जून 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत बस्तर को राज्य की राजधानी रायपुर और पड़ोसी प्रांत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से जोड़कर सौगात दी थी,लेकिन एयर ओड़िशा के अनियमित विमान संचालन की वजह से कुल 54 दिनों की उड़ान के बाद इस सेवा पर ब्रेक लग गया था।

नए सिरे से पूरी की प्रक्रिया

विमान सेवा संचालित कर रही कंपनी के ब्लैक लिस्ट हो जाने के बाद स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए सिरे से कवायद करते हुए टू सी की बजाए 3 सी के लिए लाइसेंस का आवेदन किया,जिसके बाद डीजीसीए की टीम का एक के बाद एक कई प्रवास यहां हुआ.तकनीकी अड़चनें को दूर करने में लंबा वक्त लगा। इस दौरान काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिले। कई बार तारीखें आगे बढ़ी,लेकिन अंततः एक बार फिर बस्तर के लोगों की सोच को पंख लगने का समय आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *